Jehanabad Temple Stampede: सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में भगदड़ का लाइव वीडियो, मौके पर नहीं दिखे अधिकारी
Jehanabad Temple Stampede Live Video: जहानाबाद में बाबा सिद्धेश्वर नाथ मंदिर के समीप मची भगदड़ का लाइव वीडियो सामने आया है। जिसमें दिख रहा है कि एक फूल दुकानदार और श्रद्धालुओं के बीच बहस और मारपीट के बाद कैसे अचानक भगदड़ मच गई।

सिद्धेश्वरनाथ मंदिर में भगदड़
Jehanabad Temple Stampede Live Video: बिहार के जहानाबाद में बाबा सिद्धेश्वर नाथ मंदिर के समीप रविवार की देर रात हुई भगदड़ का लाइव वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में फूल बेचने वाले दुकानदार और एक श्रद्धालु के बीच झड़प होती दिख रही है। जिसके बाद यह झड़प मारपीट में बदल गई। इसी दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ और जगह की कमी के चलते भगदड़ मच गई। जिसका वीडियो नीचे दिया गया है।
मौके पर कोई अधिकारी नजर नहीं आए
वीडियो में साफ देखा जा रहा है की श्रद्धालु से झड़प के दौरान फूल बेचने वाले दुकानदार अचानक अपनी दुकान से कूदकर किसी से मारपीट करने लगते हैं। इसी दौरान मंदिर के समीप भारी भीड़, जगह की कमी और मंदिर में जलार्पण करने की आपाधापी में लोग इधर-उधर भागने लगें। इस भगदड़ में लोग एक-दूसरे पर गिर रहे हैं। इस दौरान भीड़ को मैनेज करने के लिए कोई भी अधिकारी मौके पर नजर नही आ रहे हैं।
ये भी पढ़ें - DMRC की सलाह, एलिवेटेड मेट्रो लाइन के पास न उड़ाएं पतंग; ऐसा करने से हो सकता है जान का खतरा...
सीढ़ी पर गिरे लोगों को निकालने की कोशिश
भगदड़ की इस विडियो में कुछ लोग सीढ़ी पर गिरे लोगों को खींच कर निकालने की कोशिश करते भी दिख रहे हैं। लेकिन ज्यादा भीड़ होने के कारण उन्हें निकाल नहीं पा रहे हैं। इस भगदड़ के दौरान लोग अपनी जान-बचाने के लिए इधर उधर भागने लगे।
ये भी पढ़ें - इस राज्य में स्वतंत्रता दिवस पर भारत की आजादी के 28 साल बाद फहराया गया तिरंगा
प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कैसे मची भगदड़
एक प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार श्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड़ के दबाव से कुछ लोग मंदिर परिसर के बगल में स्थित एक फूल दुकान की ओर झुके जा रहे हैं। दुकानदार इसका कड़ा विरोध करता है। इस दौरान कुछ स्थानीय युवकों और दुकानदार के बीच बहस शुरू हो जाती है दुकानदार लाठी निकालकर उन्हें मारना शुरू कर देता है। देखते ही देखते स्थिति अराजक हो जाती है और भगदड़ मई जाती है। जिससे लोग जमीन पर धड़ाधड़ गिरने लगे, जिन्हें रौंदते हुए हजारों लोगों की भीड़ आगे बढ़ गई।
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
जहानाबाद के मखदुमपुर प्रखंड के वाणावर पहाड़ी पर स्थित बाबा सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में रविवार देर रात करीब एक बजे भगदड़ मच गई। जिसमें महिलाओं समेत 8 लोगो की मौत हो गई थी। इस भगदड़ में 30 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। इस घटना के बाद प्रशासन सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है। हालांकि प्रशासन की ओर से अभी तक कोई कार्रवाई नही की गई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पटना (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

आज का मौसम, 17 May 2025 IMD Weather Forecast LIVE: मौसम के बदलाव का सिलसिला जारी; पहाड़ी इलाकों में बादलों की मौजूदगी, बिहार के 33 जिलों में अलर्ट

केदारनाथ में हेलीकॉप्टर की क्रैश लैंडिंग, पायलटों की सूझबूझ से मेडिकल स्टॉफ की जान बची

Bijnor News: भाग रहे अपराधियों को पकड़ने के लिए नहर में कूदा कांस्टेबल, करंट लगने से हुई मौत

दिल्ली के यात्रियों के लिए खुशखबरी, सड़क पर उतरेंगी 1000 नई ई-बसें; जानें किन रूटों पर करेंगी सफर आसान

180 की रफ्तार से दौड़ाई BMW, डंपर से टकराया; अटल सेतु पर रियल एस्टेट एजेंट के बेटे की मौत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited