Patna Firing: पटना में फायरिंग पर फसाद! घटना के दूसरे दिन भी तनाव, लोगों में गुस्सा
Patna Firing News: बता दें कि रविवार को गाड़ी के पार्किंग को लेकर दो लोगों के बीच विवाद हो गया। देखते ही देखते यह विवाद हिंसक हो गया। दोनों गुटों की तरफ से गोलीबारी शुरू हो गई। इस गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई जबकि 3 लोगों की मौत हो गई।
फायरिंग में दो लोगों की मौत
बता दें कि रविवार को गाड़ी के पार्किंग को लेकर दो लोगों के बीच विवाद हो गया। देखते ही देखते यह विवाद हिंसक हो गया। दोनों गुटों की तरफ से गोलीबारी शुरू हो गई। इस गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि गोलीबारी से नाराज लोगों ने आरोपी के घर एवं मैरिज हॉल में आग लगा दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद घर से महिलाओं एवं बच्चों को बाहर निकाला। लोगों ने इस घर में खड़े वाहनों में भी आग लगा दी।
आपसी वर्चस्व के चलते हुई हिंसा
मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी एवं छह अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है। हिंसा की मुख्य वजह आपसी वर्चस्व को बताया गया है। गाड़ी पार्किंग को लेकर मुखिया के पति एवं अन्य गुट में गोलीबारी शुरू हो गई। फायरिंग में पांच लोगों को गोली लगी जिसमें से दो लोगों की मौत हो गई जबकि घायल तीन लोगों में से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।
भारी संख्या में पुलिस की तैनाती
पटना के वरिष्ट पुलिस अधीक्षक मानव जीत सिंह ढिल्लों का कहना है कि गोलीबारी में गौतम कुमार (24) और रोशन कुमार (18), नारीक राय, नागेंद्र राय और चनारिक राय घायल हो गए। इलाज के दौरान गौतम और रोशन की मौत हो गई। इस मामले में दूसरे पक्ष के सतीश कुमार, बलदेव सिंह, विजय कुमार, राहुल कुमार, सुनील कुमार, आर्यन कुमार एवं अमनराज को गिरफ्तार किया गया है। एसएसपी ने बताया कि स्थिति पूरी तरह शांत और नियंत्रण में है। घटनास्थल पर पुलिस बल पर्याप्त तैनाती की गई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पटना (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited