बिहार के नवादा में आसमान से बरसी मौत, छह लोग काल के गाल में समाए

बिहार के नवादा जिले में वज्रपात से छह लोगों की जान चली गई है। इस घटना पर सीएम ने शोक जताया और मुआवजे का ऐलान किया है। साथ ही लोगों से अपील की है कि खराब मौसम में बाहर न निकलें।

सांकेतिक फोटो।

मुख्य बातें
  • अलग-अलग जगहों पर हुई मौत।
  • मौत के बाद गांव में पसरा मातम।
  • सीएम ने मुआवजे की घोषणा की।
बिहार के नवादा जिले में वज्रपात से छह लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में मां-बेटे भी शामिल हैं। इस घटना पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दुख जताया है। इसके साथ ही मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए मुआवजे का ऐलान किया।

अलग-अलग जगहों पर छह की मौत

जानकारी के अनुसार, आकाशीय बिजली की चपेट में आने से अकबरपुर थाना क्षेत्र के ओरैया गांव की कालो देवी और उनके बेटे संजय यादव, पकरीबरावां थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव की सारो देवी, कादिरगंज थाना क्षेत्र के सहजपुरा गांव के चंदन कुमार और रोह थाना क्षेत्र के खरगू बीघा गांव के शामा पंडित की मौत हो गई।

गांव में पसरा मातम

इस घटना के बाद पूरे गांव में चीख-पुकार मच गई है। मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच शुरू कर दी है। इधर, मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया कि नवादा जिले में वज्रपात से छह लोगों की मौत पर सीएम नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की।
End Of Feed