Bihar Bijli News: यहां लग रहे स्मार्ट रिचार्ज मीटर, बैलेंस खत्म होते ही अपने आप बंद हो जाएगी बिजली

बिहार में इन दिनों बिजली विभाग स्मार्ट मीटर लगा रहा है। स्मार्ट मीटर लगने से उपभोक्ताओं को जहां बिल जमा करने के लिए बिजली दफ्तर में लाइन में लगने की झंझट से मुक्ति मिलेगी, वहींं विभाग को बिल जमा न करने वालों से छुटकारा मिल जाएगा।

बिजली का स्मार्ट मीटर

जहानाबाद : बिहार के कई जिलों में इन दिनों बिजली के स्मार्ट मीटर लगाने का काम चल रहा है। बिजली के नए स्मार्ट मीटर लगने से ग्रामीण उपभोक्ता भी अब मोबाइल फोन की तरह अपने स्मार्ट मीटर को रीचार्ज करवा पाएंगे। जहानाबाद के घोसी प्रखंड में इन दिनों विभागीय स्तर पर स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। यहां के निवासी अब स्मार्ट मीटर रिचार्ज करके अपनी मर्जी और जरूरत के अनुसार बिजली का उपयोग कर पाएंगे।

घोसी में स्मार्ट मीटर लगाने की शुरुआत शुक्रवार को हुई। बिजली विभाग के एक कर्मचारी ने बताया कि शुक्रवार को घोसी प्रखंड मुख्यालय के आसपास घरों और व्यवसायिक परिसरों में 40 स्मार्ट मीटर लगाए गए। उन्होंने बताया कि यहां हर दिन करीब 100 स्मार्ट मीटर लगाने लगाने का लक्ष्य रखा गया है।

बिल भरने के झंझट से मुक्तिस्मार्ट मीटर लगने का एक फायदा ग्रामीणों को यह भी होगा कि उन्हें बिल भरने के झंझट से मुक्ति मिल जाएगी। उन्हें बिजली दफ्तर के बाहर घंटों लाइन में खड़े होने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अब वह मोबाइल फोन की तरह अपने स्मार्ट मीटर को रिचार्ज कर पाएंगे। जब मीटर में बैलेंस कम होगा तो उसी के अनुसार अपना उपभोग भी कम कर सकते हैं।

End of Article
Digpal Singh author

खबरों की दुनिया में लगभग 19 साल हो गए। साल 2005-2006 में माखनलाल चतुर्वेदी युनिवर्सिटी से PG डिप्...और देखें

Follow Us:
End Of Feed