बिहार में नए साल पर शराब आपूर्ति को लेकर तस्कर सक्रिय, पुलिस ने दबिश बढ़ाई; कई जगहों पर रेड

बिहार में नए साल की तैयारी के बीच शराब तस्कर काफी सक्रिय हो गए हैं। इसे लेकर बिहार पुलिस ने अपनी दबिश बढ़ा दी है। पुलिस ने कई जगहों पर छापेमारी की है।

फाइल फोटो।

बिहार के लोग जहां नए साल के स्वागत की तैयारी में जुटे हैं। वहीं, शराब तस्कर भी बढ़ी मांग का फायदा उठाने की पूरी तैयारी में जुट गए हैं। पुलिस ने तस्करों के खिलाफ भी सक्रियता बढ़ा दी है, जिस कारण बड़ी मात्रा में शराब की खेप पकड़ी जा रही है। मुजफ्फरपुर जिले में पिछले 24 घंटे में 14 हजार लीटर से अधिक अवैध शराब जब्त की गई है। बताया जा रहा है कि बेला इंडस्ट्रियल एरिया से एक ट्रक बरामद हुआ है जिसमें लकड़ी के बुरादा में छिपाकर रखी गई करीब आठ हजार लीटर विदेशी शराब बरामद की गई।

कई जगहों पर छापेमारी

पूर्वी चंपारण जिले में पिछले 24 घंटे में 899 लीटर विदेशी और 54 लीटर देसी शराब बरामद की गई। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कई इलाकों में अवैध शराब भट्ठियों को भी नष्ट किया गया है। इस बीच, गोपालगंज जिले में बड़ी मात्रा में जब्त की गई शराब और भट्ठी को नष्ट किया गया। रविवार को विभिन्न थाना क्षेत्रों में 5,813 लीटर देसी और विदेशी शराब नष्ट की गई।

शराब तस्कर एक्टिव

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि नए साल के आगमन को लेकर शराब तस्करों की सक्रियता की आशंका को लेकर पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। शराब तस्कर तस्करी नित नए तरीके भी ईजाद कर रहे हैं।

End Of Feed