Patna Holi Special Train: होली पर इन रूट्स पर चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, पटना समेत कई जिलों के लोगों को फायदा

Patna News: होली पर्व को लेकर रेलवे द्वारा लगातार स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की जा रही है। इसी कड़ी में दो और रूटों पर होली स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह दोनों ट्रेनें लंबी दूरी की हैं। इससे राजधानी पटना समेत कई जिलों के लोगों को काफी सहूलियत होगी। इससे पहले भी होली स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की गई है।

patna junction

पटना जंक्शन से गुजरेंगी ट्रेनें (फाइल फोटो)

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्व मध्य रेलवे चलाएगा स्पेशल ट्रेनें
  • पूर्व में 16 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन की हो चुकी है घोषणा
  • हावड़ा-रक्सौल होली स्पेशल चलाई जाएगी ट्रेन

Patna to Ahmedabad Special Train: इस बार आठ मार्च को होली है। इसको लेकर पूर्व मध्य रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधाओं के लिए होली स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएगी। रेलवे के मुताबिक हावड़ा-रक्सौल और पटना-अहमदाबाद होली स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। एक-एक जोड़ी यह ट्रेनें चलाई जानी है। ट्रेन नंबर 03043/03044 हावड़ा-रक्सौल-हावड़ा होली स्पेशल ट्रेन चार मार्च को हावड़ा जंक्शन से रात 11 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन अगले दिन दोपहर 2.15 बजे रक्सौल पहुंच जाएगी। वापसी में यह ट्रेन नंबर 03044 रक्सौल-हावड़ा होली स्पेशल पांच मार्च को रक्सौल स्टेशन से दोपहर 3.45 बजे खुलेगी। यह ट्रेन अगले दिन सुबह 7.20 बजे हावड़ा जंक्शन पहुंचेगी।

यह स्पेशल ट्रेन हावड़ा और रक्सौल के बीच बंडेल, बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चितरंजनख् मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किऊल, बरौनी, समस्तीपुर, दरभंगा, जनकपुर रोड, सीतामढ़ी, बैरगनिया स्टेशन पर रुकेगी। ट्रेन नंबर 09417/09418 अहमदाबाद-पटना-अहमदाबाद होली स्पेशल ट्रेन अहमदाबाद से छह मार्च को सुबह 9.10 बजे रवाना होगी। अगले दिन रात 9.10 बजे ट्रेन पटना पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन सात मार्च को पटना से रात 11.45 बजे रवाना होकर अलग-अलग स्टेशनों पर रुककर नौ मार्च को सुबह 11.20 बजे अहमदाबाद स्टेशन पहुंच जाएगी।

इन स्टेशनों पर रुकेगी यह ट्रेनपटना-अहमदाबाद होली स्पेशल ट्रेन नाडियाड, गोधरा, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, मथुरा, काशगंज, लखनऊ, वाराणसी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, दानापुर एवं अन्य स्टेशन पर रुकेगी। दूसरी ओर पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल अंतर्गत डालीगंज-बादशाहनगर-गोमतीनगर -मल्हौल स्टेशन के बीच लाइन दोहरीकरण कार्य के कारण कई ट्रेनें रद्द रहेंगी। कुछ ट्रेनें बदले मार्ग से चलेंगी। वहीं, कई री-शिड्यूल की गई है। तीन मार्च तक अलग-अलग तिथियों में ट्रेन परिचालन की स्थिति बदली गई है। कुल 10 ट्रेनें रद्द रहेंगी। 10 ट्रेनें बदले हुए मार्ग से चलाई जाएगी।

यह ट्रेनें हुईं रद्दएक से तीन मार्च तक लखनऊ-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस रद्द रहेगी। इसी दिन तक पाटलिपुत्र-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 27 फरवरी को गोमतीनगर-कामाख्या एक्सप्रेस रद्द रहनी है। 28 फरवरी को कामाख्या-गोमतीनगर एक्सप्रेस, एक से तीन मार्च तक बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस रद्द रहनी है। दो से चार मार्च तक लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस रद्द है। 23 फरवरी और 2 मार्च को मुजफ्फरपुर-साबरमती एक्सप्रेस, 25 फरवरी और चार मार्च को साबरमती-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस रद्द है। बुधवार से दो मार्च तक ग्वालियार-बरौनी एक्सप्रेस और 23 फरवरी से 3 मार्च तक बरौनी-ग्वालियार एक्सप्रेस रद्द है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पटना (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited