Vande Bharat Special Train: पटनावासी भी करेंगे वंदे भारत की यात्रा, छठ के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन

दिवाली और छठ के मौके पर भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन स्पेशल वंदे भारत चलाने की योजना बना रहा है। यह स्पेशल ट्रेन दिल्ली से पटना के बीच चलेगी। इस ट्रेन से सिर्फ 10 घंटे में यात्री दिल्ली से पटना की दूरी तय कर पाएंगे।

Vande Bharat Special Train

त्योहारों पर पटना के लिए वंदे भारत स्पेशल ट्रेन

मुख्य बातें
  • पटना के लिए स्पेशल वंदे भारत
  • दिवाली और छठ के लिए स्पेशल ट्रेनें
  • अब तक 45 स्पेशल ट्रेनों की हुई घोषणा

Vande Bharat Special Train: त्योहारों के मौके पर पटना के लोग भी वंदे भारत की यात्रा करने वाले है। दिवाली और छठ के त्योहार पर स्पेशल वंदे भारत चलाई जाने वाली है। यह ट्रेन दिल्ली से पटना के बीच चलाई जाएगी। स्पेशल वंदे भारत ट्रेन चलाने के लिए उत्तर रेलवे तैयारी कर रहा है। त्योहारों के मौके पर यात्रा करने वाले लोगों की भीड़ को देखते हुए इस ट्रेन को चलाया जा रहा है। इससे एसी कोच में यात्रा करने वालों को छठ के दौरान यात्रा करने में सुविधा होगी।

त्योहारों पर स्पेशल ट्रेनें

दिवाली और छठ के मौके पर ट्रेनों में बहुत भीड़ देखने को मिलती है। त्योहारों के समय रेलवे प्रशासन की ओर से स्पेशल ट्रेनें चलाई जाती हैं, ताकि यात्रियों को त्योहारों में अपने घर जाने में कोई समस्या न हो। त्योहारों में सबसे ज्यादा भीड़ पूर्वी दिशा वाली ट्रेनों में देखने को मिलती है। जिसे देखते हुए रेलवे की ओर से अब तक कुल 45 स्पेशल ट्रेनों को चलाने का एलान किया जा चुका है। इन ट्रेनों में 90 फीसदी स्पेशल ट्रेनें पूर्वी दिशा की ओर जाने के लिए चलाई जाने वाली हैं।

तीन स्पेशल वंदे भारत ट्रेन

रेलवे प्रशासन दिवाली से छठ के बीच तीन स्पेशल वंदे भारत ट्रेन को पटना के लिए चलाने की तैयारी कर रहा है। इस रूट पर वंदे भारत के चलने पर यात्री मात्र दस घंटे में ही दिल्ली से पटना पहुंच जाएंगे। पिछले साल भी दिवाली और छठ के मौके पर स्पेशल राजधानी एक्स्प्रेस चलाई गई थी। रेलवे इस बार भी स्पेशल राजधानी ट्रेन पटना के लिए चलाने की योजना बना रहा है, हालांकि अभी तक इस संबंध में घोषणा नहीं की गई है। इन स्पेशल ट्रेनों की मदद से लोग अपने घरों में परिवार के बीच त्योहारों का आनंद ले सकेंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पटना (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited