Patna News: पटना के बेस्ट विद्यालयों में शुमार है सेंट माइकल स्कूल का नाम, ऐसे लें यहां एडमिशन

बिहार की राजधानी पटना के दीघा इलाके में स्थित सेंट माइकल स्कूल पटना के बेस्ट स्कूलों में से एक है। अगर आप यहां पर अपने बच्चों का एडमिशन कराना चाहते हैं, तो नीचे इसके प्रोसेस के बारे में बताया गया है।

st michael school patna

सेंट माइकल स्कूल (फोटो साभार - ट्विटर)

Patna News: सेंट माइकल स्कूल का नाम पटना के बेस्ट स्कूल में शामिल है। इसका नाम पटना के सबसे पुराने स्कूलों में भी शुमार होता है। इस स्कूल की स्थापना साल 1858 में हुई थी। इस स्कूल से कई खिलाड़ी और समाजसेवी लोग पढ़कर निकले हैं। आज भी इस स्कूल में स्टूडेंट्स को बेस्ट एजुकेशन दी जाती है, साथ ही यहां पर डिबेट, डांस और खेल जैसी एक्स्ट्रा एक्टिविटी भी होती हैं। इस स्कूल में 12 वीं तक की पढ़ाई होती है, जो सीबीएसई पाठ्यक्रम में कराई जाती है। अगर आप भी अपने बच्चों को इस स्कूल से शिक्षा दिलाना चाहते हैं, तो इसमें प्रवेश पाने की प्रक्रिया नीचे दी गई है।

L.K.G. में एडमिशन की प्रक्रिया

अगर आपको अपने बच्चे का एडमिशन एलकेजी में कराना है, तो इसके लिए एडमिशन शैक्षणिक वर्ष शुरू होने से दो महीने पहले ही शुरू हो जाता है। शैक्षणिक वर्ष की शुरुआत अप्रैल के पहले सप्ताह से होती है। इस स्कूल की वेबसाइट के माध्यम से आप एडमिशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। एलकेजी में प्रवेश के लिए किसी टेस्ट या इंटरव्यू की जरूरत नहीं होती है। इसके लिए सिर्फ डॉक्यूमेंट का वेरिफिकेशन होता है।

क्लास 1-10 तक एडमिशन की प्रक्रिया

स्कूल में क्लास 1 से दसवीं तक की कक्षाओं में वैकेंसी के आधार पर एडमिशन होता है, इसलिए स्कूल की तरफ से एडमिशन डेट की अनाउंसमेंट के फौरन बाद ही स्टूडेंट्स को अपने आवेदन भर देने चाहिए। यहां पर ए़डमिशन फार्म पहले जमा करने वाले स्टूडेंट्स को प्राथमिकता दी जाती है।

कक्षा 11 के लिए एडमिशन प्रक्रिया

इस स्कूल में 11वीं क्लास में होने वाला एडमिशन कक्षा 10 के ग्रेड्स और परसेंटेज पर निर्भर करता है। साइंस के स्टूडेंट्स के दसवीं क्लास में 85 प्रतिशत मार्क्स और कॉमर्स के स्टूडेंट्स के 70 प्रतिशत मार्क्स होने जरूरी हैं। इसके अलावा बच्चों का एब्टीट्यूड टेस्ट भी होता है।

एडमिशन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स

  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • ट्रांसफर सर्टिफिकेट
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • पिछले साल की मार्कशीट
  • माइग्रेशन

ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया

सेंट माइकल स्कूल में एडमिशन के लिए आप ऑनलाइन भी अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए आपको स्कूल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। जहां आपको होम पेज पर एडमिशन पर क्लिक करना होगा। यहां पर आपको एडमिशन से जुड़े दिशानिर्देश दिए होंगे, जिसे पढ़ने के बाद आप एडमिशन फॉर्म अप्लाई नाउ लिंक पर क्लिक करें। फार्म में अपनी इन्फॉरमेशन लिखने के बाद नेक्स्ट के ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद आपको अपने डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे। फॉर्म को फाइन सब्मिट करने के बाद रजिस्ट्रेशन फीस को ऑनलाइन माध्यम से ही भरें। जब आपको स्कूल की तरफ से फाइनल एडमिशन कॉल आ जाए, इसके बाद आप स्कूल जाएं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पटना (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited