सावन के चौथे सोमवार पर बड़ा हादसा, जहानाबाद के बाबा सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में मची भगदड़, 7 लोगों की मौत

Stampede in Baba Siddheshwar Nath Temple: बिहार के जहानाबाद में बाबा सिद्धेश्वर नाथ के मंदिर में भगदड़ मचने से बड़ा हादसा हो गया। जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई और 9 श्रद्धालु घायल हुए हैं। मंदिर परिसर में राहत एवं बचाव कार्य चलाया जा रहा है। घायल श्रद्धालुओं को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया है।

मंदिर में भगदड़ मचने से बड़ा हादसा

Stampede in Baba Siddheshwar Nath Temple: बिहार के जहानाबाद में श्रावणी मेला के दौरान बड़ा हादसा हो गया। बाबा सिद्धेश्वर नाथ के मंदिर में देर रात भगदड़ मच गई। जिससे 3 महिलाओं समेत 7 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में 9 श्रद्धालु घायल हुए हैं। मंदिर में भगदड़ की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। मंदिर परिसर में तैनात सुरक्षा बलों और स्वयंसेवकों की मदद से राहत एवं बचाव कार्य चल रहा है। घायल लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

रविवार रात से लगी थी लंबी कतार

यह घटना रविवार देर रात करीब एक बजे मखदुमपुर प्रखंड के वाणावर पहाड़ इलाके में हुई। सावन के चौथे सोमवार के चलते मंदिर में रविवार रात से ही श्रद्धालुओं की लंबी लाइन लगी हुई थी। तभी बराबर पहाड़ी पर चढ़ने के दौरान सीढ़ी पर भगदड़ मचने से अफरा तफरी का माहौल बन गया। श्रद्धालु अपनी जान बचाने के लिए भागने लगे। इसी दौरान दर्जनों लोग घायल हो गए।

डीएम और एसपी ने स्थिति का जायजा लिया

जहानाबाद SHO दिवाकर कुमार विश्वकर्मा ने बताया इस हादसे में सात लोगों की मौत हुई है। उन्होंने कहा कि डीएम और एसपी ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का दौरा किया, वे स्थिति का जायजा ले रहे हैं। हम मृतकों और घायलों के परिवारों से मिल रहे हैं और उनसे पूछताछ कर रहे हैं। हम मृतक लोगों की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं। जिसके बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।

End Of Feed