Bihar: दिल्ली जा रही स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस पर पथराव, कई कोच के शीशे क्षतिग्रस्त, देखें वीडियो

Stone Pelting on Train: बिहार के जयनगर से नई दिल्ली जा रही स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव किया गया है। जिससे कई कोच के शीशे टूट गए हैं। हालांकि इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं मिली है।

Stone pelting

बिहार में ट्रेन पर हुआ पथराव

Stone Pelting on Train: बिहार के समस्तीपुर में गुरुवार रात को स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी हुई। जिससे कई कोच में खिड़की के शीशे टूटकर चकनाचूर हो गए। यह ट्रेन जयनगर से नई दिल्ली की ओर जा रही है। इसी दौरान एक मानसिक रूप से विक्षिप्त शख्स ने इसपर पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। इस घटना से यात्रियों में हड़कंप मच गया। हालांकि इस दौरान किसी यात्री के घायल होने की सूचना नहीं है। ट्रेन के कोच क्षतिग्रस्त होने के बाद मुजफ्फरपुर में मरम्मत की गई। जिसके बाद ट्रेन दिल्ली के लिए रवाना हुई।

मुजफ्फरपुर में ठीक किए गए शीशे

ट्रेन नंबर 12561 स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस समस्तीपुर रेलवे स्टेशन से नई दिल्ली के लिए जा रही थी। ट्रेन खुलने के कुछ ही देर पर इसका पथराव हो गया। जिससे ट्रेन के पैंट्रीकार और एसी कोच B1 की सीट नंबर 32 का कांच क्षतिग्रस्त हुआ है। इसके अलावा कोच A1 की सीट नंबर 31 का शीशा भी पूरी तरह टूट गया है। घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी और आरपीएम की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच में चुट गई।

ये भी पढ़ें - यमुना एक्सप्रेसवे पर सफर होगा महंगा, एक अक्टूबर से नई टोल दरें होंगी लागू; देखें रेट कार्ड

प्लेटफॉर्म पर यात्रियों को भी किया परेशान

इस घटना के बाद ट्रेन मुजफ्फरपुर के लिए रवानी की गई। मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पहुंचने पर ट्रेन के क्षतिग्रस्त शीशे की मरम्मत की गई। फिर ट्रेन अपने गंतव्य स्थान दिल्ली के लिए रवाना की गई। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। बताया जा रहा है कि एक मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति काफी देर तक प्लेटफॉर्म नंबर एक पर कई यात्रियों को परेशान कर रहा था। जिसे वेंडरों ने प्लेटफार्म से भगा दिया। जिसके बाद वह रेलवे लाइन पर खड़ा हो गया और ट्रेन के वहां से गुजरने पर उसने पथराव शुरू कर दिया। जिसके बाद वहां से फरार हो गया

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पटना (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited