घर में खाने के थे लाले, पहनने को नहीं थे जूते...पिता की मेहनत पर मोनिका ने खो-खो वर्ल्ड कप में भारत को बनाया चैंपियन
Kho-Kho World Cup 2025: खो-खो विश्व कप 2025 में भारतीय टीम ने इतिहास रचते हुए नेपाल को 78-40 के बड़े अंतर से हराकर पहली बार विश्व चैंपियन का खिताब जीत लिया है। इस ऐतिहासिक जीत में बिहार के भागलपुर जिले की बेटी मोनिका का अहम योगदान रहा है-
भागलपुर की मोनिका
Kho-Kho World Cup 2025: भारत ने खो-खो वर्ल्ड कप 2025 (Kho-Kho World Cup 2025) के फाइनल में नेपाल को 78-40 के बड़े अंतर से हराकर पहली बार विश्व चैंपियन का खिताब अपने नाम किया। इस ऐतिहासिक जीत में भागलपुर जिले के नवगछिया की मोनिका का अहम योगदान रहा। उन्होंने मैच की शुरुआत से ही भारतीय टीम को बढ़त दिलाई और अपने शानदार प्रदर्शन से पूरे देश का दिल जीत लिया।
पिता ने सब्जी बेचकर बच्चों को पढ़ाया
नवगछिया के गोपालपुर प्रखंड के डिमहा गांव की रहने वाली मोनिका का सफर संघर्षों से भरा रहा है। साधारण परिवार में पली-बढ़ी मोनिका के पिता विनोद साह ने दिल्ली में रिक्शा चलाकर और सब्जी बेचकर अपने पांच बच्चों का पालन-पोषण किया। आर्थिक तंगी के बावजूद मोनिका ने अपनी लगन और मेहनत से खो-खो में देश के लिए यह बड़ी उपलब्धि हासिल की है।
संघर्ष और सफलता की कहानी
मोनिका के पिता ने बताया कि घर के आर्थिक हालात इतने खराब थे कि कई बार मोनिका को खेल छोड़ने के लिए कहा गया। यहां तक कि शादी के लिए भी दबाव डाला गया, लेकिन मोनिका ने हमेशा कहा, "पहले अपने पैरों पर खड़ी हो जाऊंगी, फिर शादी करूंगी।" उनकी मां ने भी मोनिका के सपनों को पूरा करने के लिए हर संभव कोशिश की। आज उनके संघर्ष का फल पूरे गांव और देश के सामने है।
ये भी जानें- महाकुम्भ स्नान के बाद इन 12 मंदिरों के दर्शन करें, वरना अधूरा रहेगा कुम्भ स्नान
घर की स्थिति आज भी दयनीय
मोनिका के घर में अभी भी गैस चूल्हा नहीं है और खाना मिट्टी के चूल्हे पर पकता है। परिवार को अब तक कोई सरकारी सहायता नहीं मिली है। पिता विनोद साह और मां को उम्मीद है कि मोनिका की इस सफलता के बाद सरकार उनकी स्थिति सुधारने के लिए कदम उठाएगी।
गांव में खुशी की लहर
मोनिका की इस उपलब्धि से पूरे गांव में खुशी का माहौल है। लोग उनके घर जाकर उनके माता-पिता को बधाई दे रहे हैं। मोनिका ने अपने प्रदर्शन से न सिर्फ देश का नाम रोशन किया है, बल्कि यह भी साबित किया है कि मेहनत और लगन से हर मुश्किल को पार किया जा सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पटना (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिटिक्स न्यूज कवर करती हैं। इसके अलावा वह डेवलपमेंट क...और देखें
अस्पताल पहुंचते ही जाम हुआ एंबुलेंस का दरवाजा, समय पर नहीं निकल पाने से मरीज की मौत
आज का मौसम, 21 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: दिल्ली-एनसीआर में गर्मी का एहसास, कश्मीर में आज बर्फबारी के आसार, जानें अन्य राज्यों का मौसम
राजस्थान में सनसनीखेज मामला, बेटी की शादी के लिए नहीं मिली छुट्टी; रेलवे अधिकारी ने की आत्महत्या
महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला, 31 मई तक अतिक्रमण मुक्त होंगे राज्य के सभी किले
Chhattisgarh: गरियाबंद में एक करोड़ का इनामी नक्सली जयराम भी ढेर; शाह बोले- 'नक्सलवाद को एक और बड़ा झटका'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited