घर में खाने के थे लाले, पहनने को नहीं थे जूते...पिता की मेहनत पर मोनिका ने खो-खो वर्ल्ड कप में भारत को बनाया चैंपियन

Kho-Kho World Cup 2025: खो-खो विश्व कप 2025 में भारतीय टीम ने इतिहास रचते हुए नेपाल को 78-40 के बड़े अंतर से हराकर पहली बार विश्व चैंपियन का खिताब जीत लिया है। इस ऐतिहासिक जीत में बिहार के भागलपुर जिले की बेटी मोनिका का अहम योगदान रहा है-

भागलपुर की मोनिका

Kho-Kho World Cup 2025: भारत ने खो-खो वर्ल्ड कप 2025 (Kho-Kho World Cup 2025) के फाइनल में नेपाल को 78-40 के बड़े अंतर से हराकर पहली बार विश्व चैंपियन का खिताब अपने नाम किया। इस ऐतिहासिक जीत में भागलपुर जिले के नवगछिया की मोनिका का अहम योगदान रहा। उन्होंने मैच की शुरुआत से ही भारतीय टीम को बढ़त दिलाई और अपने शानदार प्रदर्शन से पूरे देश का दिल जीत लिया।

पिता ने सब्जी बेचकर बच्चों को पढ़ाया

नवगछिया के गोपालपुर प्रखंड के डिमहा गांव की रहने वाली मोनिका का सफर संघर्षों से भरा रहा है। साधारण परिवार में पली-बढ़ी मोनिका के पिता विनोद साह ने दिल्ली में रिक्शा चलाकर और सब्जी बेचकर अपने पांच बच्चों का पालन-पोषण किया। आर्थिक तंगी के बावजूद मोनिका ने अपनी लगन और मेहनत से खो-खो में देश के लिए यह बड़ी उपलब्धि हासिल की है।

End Of Feed