Bihar Special Status: सुशील मोदी बोले-बिहार के लिए विशेष राज्य का दर्जा मांगना चुनावी स्टंट

भाजपा प्रदेश कार्यालय में उन्होंने साफ लहजे में कहा कि नीतीश कुमार और लालू प्रसाद केंद्र में ताकतवर मंत्री रहे थे। इन लोगों ने केंद्र में रहते हुए बिहार को विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं दिलवाया।

सुशील मोदी ने सीएम और महागठबंधन के नेताओं को आड़े हाथों लिया

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विशेष राज्य के दर्जे की मांग को लेकर भाजपा के नेता सुशील मोदी ने सीएम और महागठबंधन के नेताओं को आड़े हाथों लिया।उन्होंने कहा कि बिहार के लिए विशेष राज्य का दर्जा मांगना चुनावी स्टंट के अलावा कुछ नहीं है। उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि बिहार में 75 साल कांग्रेस, राजद, जदयू अलग-अलग और अब एक साथ मिलकर राज कर रहे हैं, इसके बावजूद हर मानक पर बिहार सबसे पिछड़ा है तो इसके लिए यही लोग जिम्मेवार हैं।

राज्यसभा सांसद मोदी ने कहा कि 1.5 करोड़ लोगों के हस्ताक्षर, तत्कालीन पीएम डॉ. मनमोहन सिंह को ज्ञापन, रामलीला मैदान में रैली के समय केंद्र में यूपीए की सरकार थी। लालू के समर्थन से केंद्र सरकार चल रही थी। उस समय नीतीश कुमार ने आरोप लगाया था कि लालू यादव ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा रुकवा दिया है।

End of Article
Follow Us:
End Of Feed