मोतिहारी में आठ लोगों की संदिग्ध मौत, जहरीली शराब पीने की आशंका
Motihari Liquor Case: मोतिहारी में आठ लोगों की संदिग्ध मौत हुई है। स्थानीय लोग इन मौतों के लिए जहरीली शराब को जिम्मेदार बता रहे हैं।
Motihari Liquor Case: मोतिहारी में अब तक आठ लोगों संदिग्ध मौत हो चुकी है। स्थानीय लोगों के मुताबिक इन मौतों के लिए जहरीली शराब जिम्मेदार है। बिहार पुलिस इस मामले में छापेमारी कर रही है। प्रशासन का कहना है कि जो लोग भी इसके लिए जिम्मेदार पाए जाएंगे उनके खिलाप सख्त कार्रवाई होगी।मोतिहारी में संदिग्ध लोगों की मौत पर राज्य पुलिस मुख्यालय ने बड़ा अपडेट दिया है। पुलिस के मुताबिक ऐसी आशंका व्यक्त की गई है कि जहरीली शराब से इनकी मृत्यु हुई है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है कार्रवाई शुरू कर दी गई है और एफएसएल की टीम को घटनास्थल पर भेजा गया है सबूत का संकलन किया जा रहा है सात व्यक्ति को छापेमारी कर हिरासत में ले लिया गया है। उन लोगों को भी चिन्हित किया गया है और वैसे लोग जो इस घटना से प्रभावित हैं उनको भी चिन्हित किया जा रहा है. सभी आवश्यक कार्रवाई की जा रही है और पूरे मामले की जांच का आदेश दिया गया है।
बिहार के सीएम नीतीश कुमार से जब पूछा गया कि मोतिहारी में होने वाली मौतों के बारे में क्या कहना चाहेंगे तो उनका जवाब था कि यह सब तो होता ही रहता है। बिहार सरकार शराबबंदी को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है कि राज्य में शराब बिकने नहीं दी जाएगी। जहां तक पूर्वी चंपारण में होने वाली मौतों की बात है तो उसकी जांच करायी जा रही है और जो लोग दोषी पाए जाएंगे या ऐसे लोग जो नकली शराब के कारोबार में शामिल पाए जाएंगे उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पटना (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited