Patna Airport: बीएमपी-5 हाईस्कूल भवन को तोड़कर पटना एयरपोर्ट के रनवे के समानांतर बनेगा टैक्सी ट्रैक

Patna Airport Taxi Track: पटना एयरपोर्ट पर सुविधा विस्तार के लिए कवायद फिर तेज हो गई है। एयरपोर्ट के रनवे के समानांतर टैक्सी ट्रैक बनवाने के लिए प्रबंधन ने फिर कार्यवाही शुरू की है। इसके तहत बीएमपी-5 स्कूल के भवन को तोड़ा जाना है। इसको लेकर जिलाधिकारी ने स्थल निरीक्षण भी किया है। बहुत जल्द भवन को तोड़ा जाने लगेगा। इसके बाद टैक्सी ट्रैक बनना शुरू होगा।

पटना एयरपोर्ट के रनवे के समानांतर बनेगा टैक्सी ट्रैक

मुख्य बातें
  • बीएमपी-5 हाईस्कूल के 10 कमरों का भवन तोड़ा जाएगा
  • मैट्रिक और इंटर परीक्षा के बाद ध्वस्त किया जाएगा भवन
  • कैंपस के दूसरे हिस्से में बनाया जाएगा नया भवन


Patna News: पटना एयरपोर्ट पर नए साल में रनवे के समानांत टैक्सी ट्रैक बन जाएगा। इसके निर्माण में बीएमपी-5 हाईस्कूल का भवन रोड़ा बन रहा है। इस स्कूल के 10 कमरों को ध्वस्त करने के बाद ही टैक्सी ट्रैक का निर्माण शुरू हो सकेगा। डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने स्थल निरीक्षण किया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैट्रिक और इंटर की परीक्षा समाप्त होने के बाद 10 कमरों वाले इस भवन को हटाया जाए। इसके साथ ही कैंपस के दूसरे भाग में नया भवन बनवाया जाएगा। इससे बच्चों को पठन-पाठन में परेशानी नहीं होगी।

दरअसल, एयरपोर्ट पर रनवे के समानांतर टैक्सी ट्रैक बनाने समेत अन्य विकास कार्य के लिए बीएमपी-5 की 1.5 एकड़ जमीन, परिवहन विभाग की 1.5 एकड़ जमीन और भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद की 19 एकड़ जमीन अधिग्रहित की गई है। पटना एयरपोर्ट पर नया टर्मिनल भवन अगले साल बन जाएगा। इससे एयरपोर्ट पर यात्रियों की क्षमता बढ़कर 80 लाख हो जाएगी।

टैक्सी ट्रैक बनने से ऑक्यूपेंसी टाइम होगा कमरनवे के समानांतर टैक्सी ट्रैक बन जाने के बाद रनवे पर ऑक्यूपेंसी टाइम कम होगा। फ्लाइट की लैंडिंग के बाद रनवे के बगल स्थित टैक्सी ट्रैक में फ्लाइट चली जाएगी। इससे रनवे हमेशा खाली रहेगा। ऐसे में अधिक से अधिक फ्लाइट का ऑपरेशन हो पाएगा। इसके साथ ही किसी फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग की स्थिति में उसे फौरन रनवे पर लैंड किया जा सकेगा।

End Of Feed