BPSC ऑफिस के बाहर हंगामा, शिक्षक अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज; वन कैंडिडेट वन रिजल्ट की उठी मांग

Teacher Candidate Protest: पटना में शिक्षक अभ्यर्थी वन कैंडिडेट वन रिजल्ट की मांग लेकर बीपीएससी ऑफिस पहुंचे। इस दौरान ऑफिस की सुरक्षा बढ़ाते हुए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई। बीपीएससी ऑफिस को घेरने के लिए आगे बढ़ रहे अभ्यर्थियों को रोकने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया।

ऑफिस के बाहर हंगामा, शिक्षक अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज

मुख्य बातें
  • बीपीएससी ऑफिस के बाहर प्रदर्शन
  • बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात
  • शिक्षक अभ्यर्थियों की वन कैंडिडेट वन रिजल्ट की मांग

Teacher Candidate Protest: बिहार की राजधानी पटना में बीपीएससी ऑफिस (BPSC Office) के बाहर शिक्षक अभ्यर्थी प्रदर्शन करने पहुंचे। अभ्यर्थियों की संख्या को देखथि हुए यहां भारी पुलिस बल की तैनाती की गई। बीपीएससी ऑफिस की ओर बढ़ते अभ्यर्थियों को पुलिस बल ने रोकने की कोशिश की। इस दौरान पुलिस और शिक्षक अभ्यर्थियों में झड़प हो गई और देखते ही देखते पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया, जिस कारण कई अभ्यर्थी घायल हो गए। बताया जा रहा है कि प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थी तिरंगा लेकर बीपीएससी ऑफिस पहुंचे थे। शिक्षक अभ्यर्थी TRE-3 में वन कैंडिडेट वन रिजल्ट जारी करने की मांग कर रहे हैं।

क्या है वन कैंडिडेट वन रिजल्ट

शिक्षक अभ्यर्थी बीपीएससी ऑफिस के बाहर अपनी वन कैंडिडेट वन रिजल्ट की मांग को लेकर पहुंचे थे वन कैंडिडेट वन रिजल्ट का अर्थ ये है कि अभ्यर्थी का रिजल्ट प्राथमिक, 9वीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं में से किसी एक में ही दिया जाए। लेकिन बीपीएससी एक कैंडिडेट को दो सीटों पर रिजल्ट देती है। इसमें माध्यमिक और उच्च माध्यमिक दोनों शामिल है। दोनों सीटों पर रिजल्ट के बाद ये अभ्यर्थी के हाथ में होता है कि वह किसमें जाना चाहता है। इस स्थिति में अभ्यर्थी द्वारा एक सीट सिलेक्शन करने बाद दूसरी सीट खाली रह जाती है। यही कारण है कि छात्र नेता दिलीप कुमार के नेतृत्व में बीपीएससी ऑफिस का घेराव करने के लिए भारी संख्या में शिक्षक अभ्यर्थियों की भीड़ पहुंची थी।

शिक्षक पदों की 87 हजार वैकेंसी

बीपीएससी 87,774 पदों की वैकेंसी निकाली है, जिसके तीसरे चरण के लिए 5,81,305 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। परीक्षा में 4 लाख से अधिक छात्र उपस्थित थे। बताया जा रहा है कि परीक्षा का रिजल्ट अगस्त के अंत तक में जारी किया जा सकता है। परीक्षा के रिजल्ट की आधिकारिक तौर पर कोई तिथि जारी नहीं की गई है।

End Of Feed