तेज प्रताप 'ठुमका विवाद': पुलिस प्रशासन के एक्शन पर भड़के लोग, कहा- सिपाही का क्या कसूर?
होली त्योहार पर तेज प्रताप ने पुलिसकर्मी को ठुमका न लगाने पर सस्पेंड किए जाने की धमकी दी थी। जिसके बाद पुलिसकर्मी के डांस की वायरल वीडियो देख पुलिस प्रशासन ने उसे लाइन हाजिर किया। पुलिस के इस एक्शन पर भड़के लोगों ने सिपाही को निर्दोष बताया और तेज प्रताप के रवैया को गलत बताया।

तेज प्रताप 'ठुमका विवाद'
पटना में होली के मौके पर तेज प्रताप यादव का पुलिसकर्मी को नचाने का और ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने का एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ। इस वीडियो में तेज प्रताप द्वारा सस्पेंड किए जाने की धमकी के बाद उनकी सुरक्षा के लिए तैनात पुलिसकर्मी को कमर पर हाथ रखकर ठुमका लगाते हुए देखा गया था। कार्यक्रम में नाचने की इस वीडियो को देखकर पुलिसकर्मी को लाइन हाजिर कर दिया गया।
पुलिसकर्मी को जनता ने बताया निर्दोष
तेज प्रताप के इस व्यवहार के कारण स्थानीय लोगों में गुस्सा भरा हुआ है। लोगों का कहना है कि यह रवैया 'जंगल राज' की याद दिला रहा है। स्थानीय लोग का कहना है कि इस प्रकार का रवैया एकदम गलत है और इसका हिसाब चुनाव में जनता लेगी। पुलिसकर्मी को ठुमका लगाने के लिए कहते हुए तेज प्रताप ने उन्हें सस्पेंड करने की धमकी भी दी थी। इस वीडियो में तेज प्रताप के व्यवहार को देख बुजुर्गों का कहना है कि पुलिस प्रशासन का काम सुरक्षा करना है, न कि डांस करना है। इस घटना के बाद से लोगों का कहना है कि यदि तेज प्रताप सत्ता में आते हैं तो स्थिति और खराब हो सकती है।
होली के दिन क्या हुआ था
जानकारी के लिए बता दें कि होली के दिन तेज प्रताप यादव अपने इनर सर्किल के लोगों के साथ जश्न मना रहे थे। उस दौरान कई लड़के तेज प्रताप के चरणों में अबीर चढ़ा रहे थे। तभी तेज प्रताप ने पुलिस के जवान से एक गाने पर ठुमका लगाने की फरमाइश की। उन्होंने कहा कि 'ऐ सिपाही... दीपक... सुनिए, एक गाना बजाएंगे उसमें तुमको ठुमका लगाना है।' जिस पर कार्यक्रम में मौजूद लोग हसने लगे। उसके बाद तेज प्रताप ने कहा 'ठीक है? बुरा मत मानो होली है।' कुछ देर रुकने के बाद तेज प्रताप ने पुलिसकर्मी को धमकी देते हुए कहा कि 'आज नहीं ठुमका लगाओगे तो सस्पेंड कर दिए जाओगे... बुरा मत मानो होली है।' बस फिर क्या, सस्पेंड होने की बात सुनने के बाद पुलिसकर्मी दीपक ने तेज प्रताप के गाने पर ठुमका लगाना शुरू कर दिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई। जिसके बाद पुलिसकर्मी को लाइन हाजिर किया गया। पुलिस प्रशासन की इस कार्रवाई पर लोगों का गुस्सा भड़का और उन्होंने पुलिसकर्मी को निर्दोष बताया और तेज प्रताप के व्यवहार पर कई सवाल उठाए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पटना (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

गाजियाबाद को टीबी मुक्त करने की तैयारी, सात लाख लोगों की हुई स्क्रीनिंग, 6 हजार में संक्रमण की पुष्टि

Jharkhand: चतरा में युवक की हत्या, विरोध में सड़क पर उतरे लोग, आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग

अभी का मौसम : बिहार सहित इन राज्यों में कुछ ही देर में बारिश और ओले गिरने की संभावना

दिल्ली-यूपी समेत कई राज्यों में बारिश के आसार, गिरेगा तापमान; जानें अपने शहर के मौसम का हाल

कल का मौसम 22 March 2025 : 2 दिन बारिश के साथ आएगा तूफान, वज्रपात-ओलावृष्टि से रहें सावधान; मौसम विभाग का बड़ा अलर्ट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited