तेज प्रताप ने महुआ से चुनाव लड़ने का किया एलान, फूट-फूटकर रोने लगे RJD विधायक; सता रहा टिकट कटने का डर

लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने महुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने का एलान किया, जिसके बाद इस सीट से वर्तमान विधायक मुकेश रौशन फूट-फूटकर रोने लगे। उन्हें टिकट कटने का डर सता रहा है।

राजद विधायक मुकेश रौशन।

बिहार में अगले साल विधानसभा चुनाव होने है। चुनाव में एक साल से भी कम समय बचे रहने की वजह से सभी दलों के नेताओं ने तैयारियां शुरू कर दी है। इन्हीं तैयारियों के बीच बिहार के पूर्व मंत्री और लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने एक कार्यक्रम के दौरान विधानसभा चुनाव 2025 में महुआ से लड़ने की घोषणा की। वर्तमान में वह समस्तीपुर के हसनपुर विधानसभा सीट से विधायक हैं और 2015 में वह वैशाली जिले के महुआ विधानसभा सीट से चुनाव जीते थे।

तेज प्रताप ने की घोषणा

बता दें कि तेज प्रताप यादव एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे, जिस दौरान उन्होंने कहा कि वह अगला चुनाव महुआ विधानसभा क्षेत्र से लड़ेंगे। उनकी इस घोषणा के बाद महुआ सीट से वर्तमान विधायक मुकेश रौशन को टिकट कटने का डर सताने लगा है। इतनी ही नहीं, वह तेज प्रताप यादव की बात सुनकर खुद को रोक नहीं पाए और रोने लगे।

फूट-फूटकर रोने लगे राजद विधायक

महुआ से आरजेडी विधायक मुकेश रौशन को टिकट काटने का डर सताने लगा है। हालांकि, उन्होंने कहा कि वह आरजेडी के सिपाही हैं, तो पार्टी जो फैसला लेगी, उन्हें मंजूर होगा। बता दें कि 2015 में तेज प्रताप यादव महुआ से विधायक रह चुके हैं और इस बार फिर से महुआ विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर संकेत दिया है।

End Of Feed