तेजप्रताप यादव ने BJP को लेकर कर दी बड़ी भविष्यवाणी, बोले- मुझसे बड़ा बाबा कोई नहीं

बिहार सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री और लालू प्रसाद यादव तथा राबडी देवी के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने बीजेपी को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी। उन्होंने कहा कि मैं पूजा करता हूं, मुझसे बड़ा बाबा कोई नहीं है। 2024 और 2025 में बीजेपी का सूपड़ा साफ हो जाएगा।

बीजेपी पर तेजप्रताप यादव ने की भविष्यवाणी

बिहार सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री और आरजेडी तेजप्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने बीजेपी को लेकर भविष्यवाणी कर दी। उन्होंने कहा कि हमसे बड़ा बाबा कोई नहीं है। मैं भविष्यवाणी कर रहा हूं कि लोकसभा चुनाव 2024 और बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में बीजेपी सूपड़ा साफ हो जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि मैं पूजा करता हूं मैंने भविष्यवाणी कर दिया है वह होकर रहेगा। तेज प्रताप यादव हसनपुर विधानसभा से विधयाक है। इससे पहले वे महुआ विधानसभा से चुनाव जीते हैं। ये बिहार से पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव (Lalu Yadav) और राबड़ी देवी (Rabri Devi) के बड़े बेटे हैं।

संबंधित खबरें

विपक्षी दलों के पटना और बैंगलुरू में हुई बैठक के बाद से तेजप्रताप यादव काफी उत्साहित हैं। उन्हें पूरी उम्मीद है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन बीजेपी के नेतृत्व वाला एनडीए सत्ता से बेदखल कर देगा और 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन बीजेपी को बुरी तरह हराएगा।

संबंधित खबरें

पटना हाईकोर्ट ने बिहार में जाति आधारित गणना के नीतीश सरकार के फैसले को चुनौती देने वाली सभी याचिकाएं खारिज कर दी। और कहा कि यह पूरी तरह से वैध है और राज्य सरकार के पास इसे कराने का अधिकार है। इस फैसले से तेज प्रताप यादव को उम्मीद है इस असर चुनाव पर भी पड़ेगा। नतीजे महागठबंधन और इंडिया के पक्ष में जाएगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed