साइकिल से सचिवालय पहुंचे तेज प्रताप यादव, बोले- मुलायम सिंह यादव मेरे सपने में आए, उनसे मिली प्रेरणा

लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बड़े बेटे और बिहार के पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) साइकिल चलाकर पटना सचिवालय पहुंचे साथ ही उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह यादव मेरे सपने में आए और मैंने उनसे पर्यावरण को बचाने के लिए साइकिल चलाने की प्रेरणा ली।

बिहार के मंत्री तेज प्रताप यादव

पटना: राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बड़े बेटे और बिहार के पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) अक्सर कुछ न कुछ ऐसा करते रहते हैं जिससे वे सुर्खियों में बने रहते हैं। इस वे साइकिल चलाकर सचिवालय पहुंचे। उनका कहना है कि सपा के दिवंगत संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) को मैंने सपने में देखा था और उनसे पर्यावरण को बचाने के लिए साइकिल चलाने की प्रेरणा ली। साइकिल चलाने के दौरान तेज प्रताप यादव कुर्ता पायजामा और नेहरू जैकेट पहने हुए थे और राजद के झंडे के कलर की टोपी पहन रखी थी।
संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
बिहार के मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा कि मैंने वृंदावन जाने का सपना देखा और नेताजी मुलायम सिंह यादव को देखा। मैं फिर सैफई गया। मैंने उनसे कहा कि मैं उन्हें और उनके गांव को देखना चाहता हूं। हमने साइकिल की सवारी की। मैंने साइकिल पर सचिवालय जाने, पर्यावरण बचाने और नेताजी के संदेश को फैलाने का फैसला किया।
संबंधित खबरें
End Of Feed