Lalu Yadav के यहां गूंजी किलकारी: Tejashwi Yadav बने पापा, घर आई 'लक्ष्मी' तो बोले- ईश्वर ने उपहार भेजा
Tejashwi Yadav Baby/Daughter Photo: लालू के छोटे लाल की ओर से इस तस्वीर के शेयर किए जाने के बाद घर-परिवार के लोगों, फैंस, फॉलोअर्स और अन्य टि्वटर यूजर्स की ओर से बधाइयों का तांता लग गया था।
अपनी नवजात बिटिया को गोद में लेकर निहारते तेजस्वी यादव।
Tejashwi Yadav Baby/Daughter Photo: राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के घर में किलकारी गूंजी है। ऐसा इसलिए, क्योंकि उनके छोटे बेटे और सूबे के डिप्टी-सीएम तेजस्वी प्रसाद पापा बन गए हैं। तेजस्वी को बेटी हुई है, जिसकी तस्वीर उन्होंने टि्वटर पर शेयर की है। उन्होंने बच्ची के फोटो के साथ कैप्शन में लिखा है- ईश्वर ने आनंदित होकर पुत्री रत्न के रूप में उपहार भेजा है।संबंधित खबरें
इस बीच, माइक्रो ब्लॉगिंग मंच पर तेजस्वी की बहन रोहिणी आचार्य ने कई सिलसिलेवार ट्वीट्स करते हुए अपनी खुशी इजहार की। उन्होंने कहा, "आज किलकारी गूंजी है मेरे घर-आंगन में, खुशियों का ऐसा तोहफा दिया है ईश्वर ने।" अगले ट्वीट में उन्होंने लिखा, "भाई-भाभी के चेहरे पर खिली मुस्कान रहे, मेरे घर में खुशियों का सदा यूं ही वास रहे। मन सुख के सागर में गोते भरे, पापा बनने की खुशी में...भाई तेजस्वी के चेहरे पे ऐसी खुशियां झलके...।संबंधित खबरें
आचार्य ने एक और ट्वीट के जरिए कहा, "बनकर नन्हीं सी परी...मेरे घर मेहमान आई है। खुशियों की संग सौगात लाई है। दादा-दादी बनने की खुशी में मम्मी-पापा के चेहरे पे जो मुस्कान लाई है...।" लालू के छोटे लाल और बेटी रोहिणी की ओर से इन तस्वीरों के शेयर किए जाने के बाद घर-परिवार के लोगों, फैंस, फॉलोअर्स और अन्य टि्वटर यूजर्स की ओर से इस बाबत बधाइयों का तांता लग गया था। संबंधित खबरें
नौ नवंबर, 1989 को गोपालगंज (बिहार) में जन्मे यादव दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) से पढ़े हैं। स्कूल के दिनों से उनका जुनून क्रिकेटर बनने का था, मगर बदकिस्मती से वह अपना यह सपना पूरा न कर सके। वह इसके बाद राजनीति के मैदान में आए गए। साल 2021 में दिल्ली में उनकी राजश्री यादव से शादी हुई थी। संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पटना (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
अभिषेक गुप्ता author
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited