Bihar News: 'गरीबों को लूटने वाले हैं तेजस्वी यादव' बोले केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय

Nityanand Rai on Tejashwi Yadav: नित्यानंद राय ने रविवार को बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पर जोरदार निशाना साधते हुए कहा कि वह गरीबों के खून और पसीने की कमाई को लूटते हैं। कभी जमीन घोटाला करते हैं, कभी नौकरी के बदले जमीन लिखवा लेते हैं और नौकरी भी नहीं देते हैं।

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय और तेजस्वी यादव (फाइल फोटो)

Nityanand Rai on Tejashwi Yadav: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय नित्यानंद राय ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव कहते हैं कि बिहार में बाढ़ के समय पैसा नहीं मिला। लेकिन बिहार और केंद्र सरकार ने बाढ़ के दौरान जिस तत्परता से काम किया है, यह एक बड़ा उदाहरण है। जब राजद की सरकार थी, तब पैसों का तो घोटाला हुआ ही, बच्चों का दूध जो आया था, वह भी छीन लिया गया था। नन्हें बच्चों के दूध का घोटाला किया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि सीतामढ़ी में बच्चे दूध के बिना मर गए थे। इस महापाप की जिम्मेदार राजद है।

उन्होंने कहा, 'तेजस्वी यादव आपने अपने माता-पिता से जो संस्कार सीखा है, उसी संस्कार के कारण आप बिहार को अपमानित कर रहे हैं। आज जो बिहार विकास के रास्ते पर है, उसे आप फिर लुटेरों, गुंडों को सौंपने की साजिश कर रहे हैं। इसे बिहार के लोग बर्दाश्त नहीं कर सकते।'

End Of Feed