तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को घेरा, बोले- बिहार में उनका प्रभाव खत्म हो गया

तेजस्वी यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में उनका प्रभाव खत्म हो गया है और वह थक चुके हैं। अगली बार वह बिहार में सरकार नहीं बना पाएंगे।

bihar politics

फाइल फोटो।

Bihar News: बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर बड़ा हमला किया है। तेजस्वी यादव ने बिहार में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं को लेकर नीतीश कुमार को घेरा है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार थक चुके हैं। नीतीश कुमार से बिहार चलने वाला नहीं है। उनसे विभाग नहीं चल रहा है, उनका इकबाल खत्म हो गया है। उन्होंने दावा किया कि अब बिहार की जनता उन्हें दोबारा सत्ता में नहीं लाएगी।

तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को दी नसीहत

तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि बिहार में आपराधिक घटनाओं पर लगातार हम बोलते रहते हैं, अब नीतीश कुमार बिल्कुल थक चुके हैं। उन्होंने कहा कि विशेष राज्य के दर्जे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साफ कर दिया कि बिहार को विशेष दर्जा नहीं मिलेगा। इस पर नीतीश कुमार चुप हैं। लालू जी ने नीतीश कुमार को नसीहत दी कि आपके बल पर सरकार है। अधिकार छीनना जानिए, लेकिन वह फिर भी चुप हैं।

अनंत सिंह की रिहाई पर साधा निशाना

इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने अनंत सिंह की रिहाई पर कहा कि वह उनके साथ नहीं थे, तो अपराधी थे और अब अपराधी नहीं है। नीतीश कुमार कहां किसी को फंसाते हैं और बचाते हैं, यह तो देख लीजिए, यह जग जाहिर हो गया। बिहार में रेल कारखाना को लेकर उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव जब रेल मंत्री थे, तो उन्होंने बिहार में रेल कारखाना देने का काम किया, लेकिन बीजेपी के नेताओं और एनडीए की सरकार ने चीनी मिल तक नहीं खुलवाया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पटना (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Devshanker Chovdhary author

देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। टाइम्स नाउ सिटी टीम में वह इंफ्रा...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited