''CM नीतीश कुमार से बिहार नहीं संभल रहा है'', छात्रों पर लाठीचार्ज को लेकर तेजस्वी यादव का निशाना
बिहार में बीपीएससी अभ्यर्थियों के प्रदर्शन के दौरान लाठीचार्ज की घटना को लेकर तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। तेजस्वी यादव ने कहा कि अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बिहार नहीं संभल रहा है। वह छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।
फाइल फोटो।
बीपीएससी अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज को राजद नेता तेजस्वी यादव ने छात्रों के भविष्य संग खिलवाड़ बताया है। उनके मुताबिक प्रदेश में अफसरशाही चरम पर है। प्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी ने मीडिया से बातचीत में कहा, "देखिए लाठीचार्ज तो हुआ है और यह लाठी डंडे वाली सरकार है। अफसरशाही पूरे चरम पर है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार होश में नहीं हैं। नहीं जानते बिहार में क्या हो रहा है। सच बात तो यह है कि मुख्यमंत्री से बिहार चल नहीं पा रहा है। लगातार छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है।''
नीतीश कुमार पर तेजस्वी यादव का निशाना
तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बताएं कि सर्वर डाउन होने की वजह से जो नौजवान परेशान हैं, लाखों अभ्यर्थियों जो फॉर्म नहीं भर पाए हैं। इसके लिए दोषी छात्र-छात्राएं नहीं हैं। बिहार सरकार को छात्रों को मौका देना चाहिए। सर्वर को एक-दो दिन के लिए खोल देना चाहिए, जिससे लाखों छात्र फॉर्म भर सकें।
लाठीचार्ज को लेकर क्या बोले तेजस्वी यादव?
सत्ता पक्ष के बयान पर तेजस्वी ने कहा, "हम जनता और नौजवानों की आवाज नहीं उठाएंगे तो कौन उठाएगा? छात्रों की आवाज यह लोग क्यों नहीं उठाते हैं? 10 दिन से नॉर्मलाइजेशन को लेकर प्रदर्शन चल रहा है। सरकार को पहले बताना चाहिए था। आज लाठीचार्ज करने के बाद बता रहे हैं।"
छात्रों पर किया गया था लाठीचार्ज
बता दें कि 6 दिसंबर को पटना में बीपीएससी के सामने विरोध प्रदर्शन करने वाले छात्रों को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज हुआ था। इसके बाद तेजस्वी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट लिखी थी। सीएम नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा था कि राजनीति से रिटायर होने की उम्र है 'वो' पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं तथा नौकरी की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों पर लाठियां चलवा रहे है।
इनपुटः आईएएनएस
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पटना (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
Maahi Yashodhar author
माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिट...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited