TET, CTET पास अभ्यर्थी नौकरी की मांग को लेकर पटना में कर रहे थे प्रदर्शन, पुलिस ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा
बिहार की राजधानी पटना में TET, CTET पास अभ्यर्थियों ने शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज किया और दौड़ा-दौड़ा कर पीटा।
बिहार शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) और केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) की परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया और पटना में राज्य सरकार द्वारा उनकी भर्ती की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी अपनी नियुक्ति के लिए महत्वपूर्ण आधिकारिक अधिसूचना जारी करने में देरी के खिलाफ लगातार आंदोलन कर रहे हैं। उम्मीदवारों ने दो पात्रता परीक्षाओं में उत्तीर्ण होने के बावजूद वे बेरोजगार हैं, उन्होंने दावा किया कि शिक्षा मंत्रालय ने पूर्व में लिखित में घोषणा की थी कि अधिसूचना जल्द जारी की जाएगी। हालांकि, अभी तक कुछ भी नहीं किया गया है।
प्रदर्शन करने वालों अभ्यर्थियों का कहना है कि शिक्षकों के 90,000 में से 50,000 पद खाली हैं। जब हम डिप्टी सीएम बनने से पहले तेजस्वी जी से मिले थे, तो उन्होंने हमसे कहा था कि बिहार में सरकार बदलने के बाद स्थिति बेहतर होगी। अब जब यह हो गई है, तो वे हमारे संकट के बारे में कुछ क्यों नहीं कर रहे हैं?
हालांकि तेजस्वी यादव ने प्रदर्शनकारियों से कहा था कि नई सरकार युवाओं को 20 लाख नौकरियां देने की दिशा में काम कर रही है। उन्होंने एक बयान में कहा कि बीजेपी ने दो साल बर्बाद कर दिए, लेकिन अब हम काम कर रहे हैं। कृपया घबराएं नहीं और धैर्य रखें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पटना (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
रामानुज सिंह author
रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट ...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited