'The Kerala Story' को बिहार में टैक्‍स फ्री करने की मांग, गिरिराज सिंह ने CM Nitish Kumar को लिखा पत्र

'The Kerala Story' Controversy : ‘द केरल स्टोरी’ फिल्‍म का टीजर जिस दिन रिलीज हुआ था उसी दिन से इस पर राजनीतिक विवाद पैदा हो गया था। बीजेपी ने इस फिल्‍म को सत्‍य घटना पर आधारित बताया था।

​The Kerala Story, The Kerala Story Controversy, Giriraj Singh

गिरिराज सिंह।

The Kerala Story' Controversy : हाल ही में रिलीज हुई फिल्‍म ‘द केरल स्टोरी’ को लेकर सियासी बवाल मचा हुआ है। कुछ राज्‍यों में इस बॉलीवुड फिल्‍म को टैक्‍स फ्री कर दिया गया है तो कहीं इसे बैन कर दिया गया है। बॉक्‍स ऑफिस पर तो फिल्‍म धमाल मचा ही रही है, लेकिन इसे लेकर नेताओं के बीच जंग कम होने का नाम नहीं ले रही है। अब केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार को एक पत्र लिखा है। इसमें उन्‍होंने 'द केरल स्टोरी' फिल्‍म को टैक्स फ्री घोषित करने का मुद्दा उठाया है। गिरिराज सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा कि है कि 'बिहार के माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार से अनुरोध है कि ‘The Kerala Story’ को टैक्स फ्री किया जाए ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस फिल्म को देख सकें।'

गिरिराज ने पत्र में क्‍या लिखा

बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार को लिखे गए पत्र में गिरिराज सिंह ने लिखा है कि जैसा कि आपको विदित है कि हाल ही में रिलीज भारतीय फिल्‍म ‘The Kerala Story’ समसामयिक सामाजिक मुद्दों पर आधारित अत्‍यंत महत्‍वपूर्ण फिल्‍म है। इस फिल्‍म की महत्‍ता को ध्‍यान में रखते हुए देश के अनेक राज्‍यों जैसे मध्‍य प्रदेश, उत्‍तर प्रदेश में इसे 'Tax Free' किया जा रहा है। अत: आपसे अनुरोध है कि ‘The Kerala Story’ फिल्‍म को बिहार राज्‍य की अधिकाधिक जनता देख सके, इसलिए इसे बिहार राज्‍य में भी 'Tax Free' किए जाने हेतु संबंधित को आवश्‍यक निर्देश देने का कष्‍ट करें।

टीजर रिलीज के बाद से सियासत तेज

‘द केरल स्टोरी’ फिल्‍म का टीजर जिस दिन रिलीज हुआ था उसी दिन से इस पर राजनीतिक विवाद पैदा हो गया था। जहां एक ओर बीजेपी ने इस फिल्‍म को सत्‍य घटना पर आधारित बताया था तो वहीं, कांग्रेस समेत अन्‍य विपक्षी दलों ने इसे प्रोपेगंडा बेस्‍ड फिल्‍म बताया। हाल ही में कर्नाटक चुनाव प्रचार के दौरान पीएम मोदी ने फिल्‍म की तारीफ की। जिसके बाद दिग्‍विजय सिंह और ओवैसी समेत तमाम विपक्षी भाजपा पर हमलावर हो गए। राकांपा नेता जितेंद्र आव्हाड ने विवादित बयान देते हुए ‘द केरल स्टोरी’ के निर्माता को सरेआम फांसी देने की बात तक कह डाली।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पटना (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शाश्वत गुप्ता author

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्‍युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited