'The Kerala Story' को बिहार में टैक्‍स फ्री करने की मांग, गिरिराज सिंह ने CM Nitish Kumar को लिखा पत्र

'The Kerala Story' Controversy : ‘द केरल स्टोरी’ फिल्‍म का टीजर जिस दिन रिलीज हुआ था उसी दिन से इस पर राजनीतिक विवाद पैदा हो गया था। बीजेपी ने इस फिल्‍म को सत्‍य घटना पर आधारित बताया था।

गिरिराज सिंह।

The Kerala Story' Controversy : हाल ही में रिलीज हुई फिल्‍म ‘द केरल स्टोरी’ को लेकर सियासी बवाल मचा हुआ है। कुछ राज्‍यों में इस बॉलीवुड फिल्‍म को टैक्‍स फ्री कर दिया गया है तो कहीं इसे बैन कर दिया गया है। बॉक्‍स ऑफिस पर तो फिल्‍म धमाल मचा ही रही है, लेकिन इसे लेकर नेताओं के बीच जंग कम होने का नाम नहीं ले रही है। अब केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार को एक पत्र लिखा है। इसमें उन्‍होंने 'द केरल स्टोरी' फिल्‍म को टैक्स फ्री घोषित करने का मुद्दा उठाया है। गिरिराज सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा कि है कि 'बिहार के माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार से अनुरोध है कि ‘The Kerala Story’ को टैक्स फ्री किया जाए ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस फिल्म को देख सकें।'

संबंधित खबरें

गिरिराज ने पत्र में क्‍या लिखा

संबंधित खबरें

बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार को लिखे गए पत्र में गिरिराज सिंह ने लिखा है कि जैसा कि आपको विदित है कि हाल ही में रिलीज भारतीय फिल्‍म ‘The Kerala Story’ समसामयिक सामाजिक मुद्दों पर आधारित अत्‍यंत महत्‍वपूर्ण फिल्‍म है। इस फिल्‍म की महत्‍ता को ध्‍यान में रखते हुए देश के अनेक राज्‍यों जैसे मध्‍य प्रदेश, उत्‍तर प्रदेश में इसे 'Tax Free' किया जा रहा है। अत: आपसे अनुरोध है कि ‘The Kerala Story’ फिल्‍म को बिहार राज्‍य की अधिकाधिक जनता देख सके, इसलिए इसे बिहार राज्‍य में भी 'Tax Free' किए जाने हेतु संबंधित को आवश्‍यक निर्देश देने का कष्‍ट करें।

संबंधित खबरें
End Of Feed