BPSC Protest: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलना चाहते हैं बीपीएससी के प्रदर्शनकारी छात्र

protesting BPSC Students: 70वीं बीपीएससी परीक्षा को लेकर मामला अब सुप्रीम कोर्ट में है। छात्रों की इस मांग को कई राजनीतिक दलों का समर्थन मिला है। इससे पहले छात्रों के धरना-प्रदर्शन में कांग्रेस नेता राजीव रंजन उर्फ पप्पू यादव, जन सुराज के मुखिया प्रशांत किशोर और तमाम नेता पहुंच चुके हैं।

BPSC aspirants protesting in Patna

गर्दनीबाग में एक माह से बीपीएससी के कुछ अभ्यर्थी धरना दे रहे हैं

protesting BPSC Students: बिहार की राजधानी पटना के गर्दनीबाग में बीपीएससी के अभ्यर्थी धरना दे रहे हैं। इनकी मांग है कि बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा (PT) को पूरी तरह रद्द किया जाए और दोबारा परीक्षा ली जाए। मंगलवार को कुछ अभ्यर्थी पटना स्थित जदयू कार्यालय पहुंचे ताकि वहां मौजूद पदाधिकारियों से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने का समय मांगने का अनुरोध कर सकें, लेकिन कार्यालय में उन्हें कोई नहीं मिला।

एक अभ्यर्थी ने कहा कि वे अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात कर उन्हें पूरे मामले से अवगत कराना चाहते हैं, क्योंकि उन्हें पूरे मामले की जानकारी नहीं है।

ये भी पढ़ें- BPSC 70th Result 2025: यहां चेक करें बिहार 70वीं परीक्षा का रिजल्ट, फाइनल आंसर की जारी

दूसरे अभ्यर्थी ने कहा कि हम जदयू कार्यालय में मुख्यमंत्री से मुलाकात के लिए समय मांगने के लिए आए थे। लेकिन, यहां पर कोई भी नहीं मिला है। पुलिस द्वारा हमें हटाया जा रहा है।एक अन्य छात्र ने कहा कि हम नीतीश कुमार के वोटर हैं और जिस तरह से पुलिस हमारे साथ बर्ताव कर रही है, मैं यह कहना चाहता हूं कि हम बिहार के 13 करोड़ वोटरों में से एक हैं।

उल्लेखनीय है कि गर्दनीबाग में एक माह से बीपीएससी के कुछ अभ्यर्थी धरना दे रहे हैं। हाल ही में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने धरना स्थल पर धरनारत अभ्यर्थियों से मुलाकात की। उन्होंने अभ्यर्थियों के साथ धरना स्थल पर बैठकर उनकी बातें सुनीं। कांग्रेस नेता ने अभ्यर्थियों से कहा कि मैं आपके साथ हूं, आप जहां भी कहेंगे, आपके साथ राहुल गांधी खड़ा मिलेगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पटना (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

रवि वैश्य author

मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited