Patna Rail News: दीपावली और छठ पर पटना आने में नहीं होगी दिक्कत, 28 स्पेशल ट्रेनों का होगा परिचालन
Indian Railway: त्योहारों को लेकर राजधानी पटना आने और यहां से वापसी के लिए रेलवे ने पूजा स्पेशल कई ट्रेनों का शिड्यूल जारी कर दिया है। दिल्ली समेत कई शहरों के लिए ट्रेनें पटना से रवाना होंगी और अलग-अलग शहरों से ट्रेनें पटना पहुंचेंगी।
इस दीपावली-छठ पटना आने में नहीं होगी दिक्कत
- पूर्व मध्य रेलवे की ओर से 28 पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा
- 15 अक्टूबर से सात नवंबर तक परिचालित की जाएंगी ट्रेनें
- पटना के अलावा, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, आरा, बक्सर, भागलपुर, खगड़िया, बेगूसराय, बरौनी रुकेंगी ट्रेनें
Railway News: दिल्ली समेत अन्य शहरों से दीपावली (Diwali)और महापर्व छठ (Chhath Puja 2022) पर काफी संख्या में लोग पटना (Patna) समेत बिहार के अन्य जिलों में आते हैं। इसको ध्यान में रखते हुए पूर्व मध्य रेलवे ने पूजा स्पेशल ट्रेनों (Special Train) के परिचालन का निर्णय लिया है। दशहरा पर्व पर पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया था। अब दीपावली और छठ को लेकर 28 अतिरिक्त पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जा रहा है।
रेलवे की अधिसूचनापूर्व मध्य रेलवे की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक पूजा स्पेशल ट्रेनें 15 अक्टूबर से 7 नवंबर तक परिचालित की जाएंगी। ये ट्रेनें पटना, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, आरा, बक्सर, भागलपुर, खगड़िया, बेगूसराय, बरौनी, समस्तीपुर, सीवान समेत कई स्टेशनों पर रुकेंगी। इस संबंध में मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) वीरेंद्र कुमार ने बताया कि यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पूजा स्पेशल ट्रेनों की संख्या बढ़ाई गई है।
पूजा स्पेशल 15 अक्टूबर से चलेगीसीपीआरओ वीरेंद्र कुमार के मुताबिक 03255 पटना-आनंद विहार टर्मिनस पूजा स्पेशल 15 अक्टूबर से सात नवंबर तक हर दिन पटना से सुबह 10 बजे से रवाना होगी। यह ट्रेन रात 11.40 बजे आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी। 03256 आनंद विहार टर्मिनस-पटना पूजा स्पेशल 16 अक्टूबर से 8 नवंबर तक आनंद विहार टर्मिनस से रात 1 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन अगले दिन दोपहर 2.45 बजे पटना पहुंच जाएगी। इसी तरह 04072 दिल्ली-पटना पूजा स्पेशल 21 और 29 अक्टूबर को दिल्ली से रात 12.05 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन अगले दिन दोपहर 3.45 बजे पटना पहुंच जाएगी।
पटना-दिल्ली पूजा स्पेशल दो दिन परिचालित होगीपटना-दिल्ली पूजा स्पेशल ट्रेन नंबर 04071 इस माह 21 और 29 तारीख को परिचालित की जाएगी। ट्रेन उक्त तिथियों में पटना से शाम 6.45 बजे खुलेगी और अगले दिन सुबह 10.20 बजे दिल्ली पहुंच जाएगी। 28 अक्टूबर को 04018 दिल्ली-पटना पूजा स्पेशल ट्रेन दिल्ली से रात 12.05 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन अगले दिन दोपहर 3.45 बजे पटना पहुंचेगी। 28 अक्टूबर को ही 04017 पटना-दिल्ली पूजा स्पेशल पटना से शाम 6.45 बजे रवाना होगी और अगले दिन फिर 10.20 बजे दिल्ली पहुंच जाएगी।
इन ट्रेनों का भी किया जाएगा परिचालन
04058 दिल्ली-भागलपुर पूजा स्पेशल, 04034 दिल्ली-भागलपुर पूजा स्पेशल, 04060 दिल्ली-दरभंगा पूजा स्पेशल, 04016 आनंद विहार टर्मिनस-सहरसा पूजा स्पेशल, 04048 आनंद विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर पूजा स्पेशल, 04068 नई दिल्ली-सहरसा पूजा स्पेशल, 04028 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर, 04022 आनंद विहार टर्मिनस-सहरसा पूजा स्पेशल, 04062 आनंद विहार टर्मिनस-सहरसा पूजा स्पेशल, 04064 दिल्ली-भागलपुर पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाना है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पटना (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited