बिहार में तीन बच्चों की डूबने से मौत, बूढ़ी गंडक नदी में नहाने के दौरान हादसा

बिहार के समस्तीपुर में बूढ़ी गंडक नदी में नहाने गए तीन बच्चों की डूबने से मौत हो गई। यह घटना गुरुवार को 3 बजे की है। नदी में गहरे पानी में जाने की वजह से बच्चे डूब गए। उनके शवों को नदी से निकाल लिया गया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

नदी में डूबे तीन बच्चे (सांकेतिक फोटो)

Samastipur News: बिहार के समस्तीपुर जिले में तीन बच्चों की डूबने से मौत हो गई। यह घटना कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र की है। जहां पुनास पंचायत से होकर गुजरने वाली बूढ़ी गंडक नदी में तीनों बच्चे नहाने गए थे। इसी दौरान तीन किशोरों की डूब कर मौत हो गई। मृतकों की पहचान हो गई है और उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भी भेजा गया है।

गुरुवार देर शाम निकाला गया शव

कर्पूरीग्राम के थाना अध्यक्ष संजय सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए शुक्रवार को बताया कि गुरुवार देर शाम तीनों किशोरों के शवों क़ो नदी से बाहर निकाल लिया गया। उन्होंने बताया कि रात हो जाने के कारण शवों का पोस्टमार्टम आज किया जा रहा है।
End Of Feed