Chamki Bukhar: बिहार में चमकी बुखार का प्रकोप, अररिया में तीन बच्चों की मौत
बिहार के अररिया में रहस्यमयी बुखार का प्रकोप दिखा है। रहस्यमयी बुखार से तीन बच्चों की मौत हो गई है। हालांकि, जिला प्रशासन ने कहा कि चिकित्सा विशेषज्ञ मौत के सही कारण का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।
फाइल फोटो।
बिहार के अररिया जिले के रानीगंज गांव में ‘रहस्यमयी बुखार’ से पिछले तीन दिन में तीन बच्चों की मौत हो गई। मृतकों के परिजनों ने हालांकि दावा किया है कि उनके बच्चों की मौत एक्यूट इंसेफलाइटिस सिंड्रोम (दिमागी बुखार) के कारण हुई है, लेकिन जिला प्रशासन ने कहा कि चिकित्सा विशेषज्ञ मौत के सही कारण का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। बता दें कि दिमागी बुखार को स्थानीय स्तर पर "चमकी बुखार" भी कहा जाता है।
तीन बच्चों की मौत
अधिकारियों के अनुसार मृतकों की पहचान रौनक कुमार (4), अंकुश कुमार (2 महीने) और गौरी कुमार (7) के रूप में हुई है। रौनक कुमार की मौत शनिवार को हुई, जबकि अंकुश कुमार और गौरी कुमार की मौत क्रमशः रविवार और सोमवार को हुई। ग्रामीणों ने दावा किया कि रहस्यमयी बुखार से पीड़ित कई बच्चों को नजदीकी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
डॉक्टरों की टीम गांव के लिए रवाना
अररिया की जिलाधिकारी (डीएम) इनायत खान ने बताया कि पिछले तीन दिन में रानीगंज गांव में तीन बच्चों की मौत हुई है। परिवार के सदस्यों ने कहा है कि बच्चे खांसी-जुकाम और निमोनिया जैसे लक्षणों से पीड़ित थे। स्थिति का विश्लेषण करने और खांसी-जुकाम और निमोनिया जैसे लक्षणों से पीड़ित अन्य मरीजों का पता लगाने के लिए चिकित्सा विशेषज्ञों की एक टीम गांव में भेजी गई है। उन्होंने कहा कि सिविल सर्जन स्थिति की निगरानी कर रहे हैं।
बच्चों में क्या लक्षण दिखे?
जिलाधिकारी ने कहा कि बच्चों की मौत के सही कारण का पता नहीं चल पाया है, क्योंकि परिवार के सदस्यों ने पहले ही उनका अंतिम संस्कार कर दिया। गांव के तीन और बच्चे निमोनिया जैसे लक्षणों से पीड़ित हैं, जिन्हें सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टर लगातार उनकी स्थिति पर नजर रख रहे हैं। हम स्थिति पर कड़ी नजर रख रहे हैं और बच्चों की मौत का कारण का पता चिकित्सा विशेषज्ञों की रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा।
Input: IANS
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पटना (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। टाइम्स नाउ सिटी टीम में वह इंफ्रा...और देखें
Prayagraj Traffic Advisory: आज प्रयागराज में रहेंगे PM मोदी, कई रास्ते डायवर्ट; ट्रैफिक एडवाइजरी जारी
आज का मौसम, 13 December 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: उत्तर भारत में कोल्ड वेव अलर्ट, तो दक्षिण भारत में भारी बारिश की चेतावनी, जानें आज मौसम का हाल
Rajasthan Weather Today: राजस्थान में भीषण ठंड, 11 जिलों में कोल्ड वेव का अलर्ट, जानें कब मिलेगी सर्दी से राहत
Mumbai: डोंगरी इलाके में 4 मंजिला इमारत का एक हिस्सा ढहा, मलबा हटाने का कार्य जारी, हादसे में कोई हताहत नहीं
Breaking News: दिल्ली के तीन स्कूलों को मिली बम की धमकी, मौके पर पुलिस-फायर ब्रिगेड तैनात; सर्च ऑपरेशन शुरू
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited