Bihar News: उफनती गंगा में मस्ती पड़ी भारी, तेज बहाव में बह गए तीन दोस्त

Bihar News: बिहार में उफनती गंगा नदी में मस्ती करना तीन दोस्तों को भारी पड़ गया। मुंगरे के दो अलग-अलग जगहों पर इस तरह की घटना हुई। जिसके बाद इनकी तलाश के लिए NDRF और गोताखोर की टीम को लगाया गया है-

उफनती गंगा के तेज बहाव में बह गए तीन दोस्त (सांकेतिक फोटो)

Bihar News: बिहार के मुंगेर जिले के बरियारपुर प्रखंड में उफनती गंगा नदी में 3 युवकों को मस्ती करनी भारी पड़ गई। मुंगेर के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई घटना में गंगा के बाढ़ के पानी में मंगलवार को तीन लोग डूब गए। अब एसडीआरएफ और स्थानीय गोताखोर उनकी तलाश में जुटे हैं। पुलिस के अनुसार, पहली घटना बरियारपुर प्रखंड की हैं, जहां दो छात्र बाढ़ के पानी में डूब गए। अब उनकी तलाश में एसडीआरएफ और स्थानीय गोताखोरों की टीम को लगाया गया है।
गंगा के तेज बहाव में बह गए 3 दोस्त
लापता लोगों में असरगंज माल खानपुर निवासी चाहत कुमार और लोहचि नाकी निवासी मुकुंद कुमार शामिल हैं। दोनों मैट्रिक के छात्र हैं। बताया जाता है कि ये दोनों युवक बाढ़ के पानी में मस्ती करने उतरे थे और अचानक तेज बहाव में बह गए। दूसरी घटना मुंगेर के कासिम बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत सोझी घाट की है, जहां दो दोस्त गंगा स्नान कर रहे थे। स्नान करने के दौरान एक दोस्त तेज धार में बह गया, जबकि दूसरा दोस्त किसी तरह जान बचाकर बाहर निकल गया।
End Of Feed