Muzaffarpur: बाइक सवार बदमाशों ने CSP संचालक को मारी गोली, 10 लाख लूटकर हुए फरार, देखें CCTV वीडियो

मुजफ्फरपुर के कांटी थाना क्षेत्र में तीन बाइक सवार बदमाशों ने सीएसपी संचालक से करीब 10 लाख रुपये लूटकर उन्हें गोली मार दी। घायल हालत में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी रिकॉर्ड हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Muzaffarpur Firing

बदमाशों ने CSP संचालक को गोली मारी

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में बाइक सवार तीन बदमाशों ने एक CSP संचालक पर फायरिंग की। जिसके बाद करीब 10 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए। सीएसपी संचालक को स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। पुलिस ने कहा है कि अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

दुकान बंद करते समय बाइक पर आए तीन बदमाश

यह घटना मुजफ्फरपुर के कांटी थाना क्षेत्र में शनि मंदिर के पास की है। घायल सीएसपी संचालक दीनानाथ कुमार सदातपुर के रहने वाले हैं। वे सीएसपी के साथ-साथ पैसा कलेक्शन का भी काम करते हैं। उन्होंने बताया कि रात करीब 9 बजे वे और उनका भतीजा दुकान बंद कर रहे थे। इसी दौरान तीन बाइक सवार अपराधी वहां आ गए। तीनों बदमाशों में से एक ने मनी ट्रांसफर करने की बात की। वहीं दूसरे ने उनसे मोबाइल रिचार्ज के लिए बोला।

ये भी पढ़ें - Dhanteras 2024: लखनऊ में बेस्ट हैं सोने-चांदी की खरीदारी के लिए ये शॉप, लेटेस्ट डिजाइनर आभूषणों का है खास कलेक्शन

CSP संचालक के पैर में लगी गोली

घायल CSP संचालक के अनुसार जब वे दुकान का शटर बंद कर रहे थे, तभी तीसरे अपराधी ने उनपर पिस्तौल तानकर पैसों से भरा बैग छीन लिया। साथ ही उनके पैर पर गोली भी मार दी। जिसके बाद तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया। पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही तीनों बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पटना (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited