Bhagalpur News: भागलपुर में टंकी बनी काल, 15 मिनट में एक परिवार के तीन लोगों की मौत

Bhagalpur News: भागलपुर में शौचालय की पाइप लगाने के दौरान एक औजार टंकी में गिर गया। उसे निकालने टंकी में घुसे युवक की दम घुटने के कारण मौत हो गई। उसके बाद युवक को बचाने एक-एक करके गए दो अन्य लोगों की भी मौत हो गई।

भागलपुर में टंकी बनी काल

Bhagalpur News: बिहार के भागलपुर से एक दर्दनाक हादसा की खबर सामने आई है। यहां एक ही परिवार के तीन लोगों की एक-एक करके 15 मिनट के भीतर मौत हो गई। मृतकों में पति-पत्नी और साढ़ू शामिल है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शवों को टंकी से बाहर निकाला गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और स्थानीय लोगों को पूछताछ की जा रही है। परिवार के तीन लोगों की मौत से पूरे घर में मातम पसर गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। इस घटना के पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

15 मिनट में तीन लोगों की मौत

घटनास्थल पर मौजूद पुलिस ने बताया कि यह घटना जगदीशपुर थाना क्षेत्र के मोदीनगर इलाके की है। जानकारी के मुताबिक, शौचालय में पाइप लगाते समय एक औजार टंकी में गिर गया, जिसे निकालने के दौरान यह हादसा हुआ। इसके बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। बताया जा रहा है कि घटनाक्रम में सबसे पहले शौचालय की टंकी में उतरे पुनीत यादव नाम के व्यक्ति की दम घुटने से मौत हो गई। उसके बाद उसकी पत्नी उसे बचाने के लिए टंकी में घुसी,, लेकिन दम घुटने से उनकी भी मौत हो गई। इसके बाद पुनीत के साढ़ू ने दोनों को बाहर निकालने के लिए टंकी में प्रवेश किया और उनकी भी मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से टंकी में से तीनों के शव को बाहर निकाला और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस पूरे मामले में स्थानीय पुलिस की टीम भी घटनास्थल पर मौजूद है और पूरे मामले की जांच कर रही है और वहां आसपास इकट्ठे हुए लोगों से भी घटना के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस ने मृतकों की पहचान (35) वर्षीय पुनीत यादव, उसकी (33) वर्षीय पत्नी शाखो देवी और उनका (45) वर्षीय साढ़ू दीनानाथ यादव के रूप के रूप में की है।

End Of Feed