पटना और बख्तियारपुर से मोकामा का सफर हुआ आसान, ग्रीनफील्ड फोरलेन हाइवे से वाहनों की आवाजाही शुरू

Patna Mokama Greenfield Four Lane Highway: बख्तियारपुर से मोकामा के बीच 44.6 किमी लंबा ग्रीनफील्ड फोरलेन कॉरिडोर को बनाया गया है। जिसपर वाहनों का आवागमन शुरू होने से पटना से मोकामा का सफर ढाई से तीन घंटे की बजाय सिर्फ एक घंटे में ही पूर हो जाएगा। इसके अलावा बख्तियारपुर से मोकामा का सफर भी आधे घंटे में पूरा हो जाएगा।

Highways

सांकेतिक फोटो

Patna Mokama Greenfield Four Lane Highway: बिहार के लोगों के लिए अच्छी खबर है। अब पटना से मोकामा का सफर सिर्फ एक घंटे में पूरा हो सकेगा। दरअसल बख्तियारपुर से मोकामा तक ग्रीनफील्ड फोरलेन हाइवे पर शुक्रवार से वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है। जिससे बख्तियारपुर से मोकामा की दूरी भी कम हो गई है। यह सफर पहले जहां 2 घंटे में तय होता था, अब फोरलेन हाइवे से महज आधे घंटे में ही पूरा हो सकेगा। इसके अलावा कई अन्य शहरों के लोगों को भी इस हाईवे का लाभ मिलेगा। लेकिन अभी बख्तियारपुर के पास रेलवे ओवरब्रिज के एक हिस्से का निर्माण पूरा नहीं हुआ है। इस कारण करीब एक किमी सड़क पर टू-लेन आवागमन हो रहा है।

आरओबी के पास बनाया गया डायवर्जन

बख्तियारपुर से मोकामा के बीच ग्रीनफील्ड फोरलेन कॉरिडोर का निर्माण किया गया है। इस हाईवे की लंबाई 44.6 किमी है। जिस पर आवागमन शुरू होने से पटना से बख्तियारपुर होते हुए मोकामा का सफर आसान हो गया है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के एक अधिकारी ने बताया कि इसके जरिए पटना से बख्तियारपुर होकर मोकामा जाने वाले वाहन चालक सीधे आवाजाही कर रहे हैं। हालांकि मोकामा से बख्तियारपुर होते हुए पटना जाने वालों के लिए रेलवे ओवरब्रिज (ROB) के पास अस्थायी डायवर्जन बनाया गया है। जब आरओबी का काम पूरा हो जाएगा, तो यह रास्ता सीधा जुड़ जाएगा।

मई तक पूरा होगा आरओबी का कार्य

ग्रीनफील्ड फोरलेन हाइवे पर बख्तियारपुर आरओबी के संपर्क पथ की शुरुआत में ही मीडियम को काटकर वाहनों का डायवर्जन किया गया है। एक किलोमीटर आगे स्कूल के पास, मीडियम को फिर से काटा गया है और वाहनों को मोकामा से बख्तियारपुर जाने वाले रास्ते में फिर से जोड़ा जा रहा है। आरओबी का निर्माण कार्य मई में पूरा होने के लिए बताया जा रहा है। जिसके बाद एक किमी पर दूसरी लेन पर भी वाहनों की आवाजाही शुरू कर दी जाएगी।

इन जिलों के लोगों को हुई सुविधा

वाहन चालक अभी तक ग्रीनफील्ड फोरलेन से होते हुए पटना से बख्तियारपुर जाते थे। जहां से सिंगल लेन सड़क से बाढ़ होते हुए मोकामा जाते थे। इस रोड के दोनों ओर घनी आबादी है और रोड की चौड़ाई भी कम है। इस कारण बख्तियारपुर से मोकामा पहुंचने में 2 घंटे से अधिक समय लग जाता था। हालांकि अब बख्तियारपुर से मोकामा के बीच फोरनेल हाईवे शुरू होने से यह सफर कम समय में ही तय हो जाएगा। इस हाईवे के शुरू होने से पटना के अलावा लखीसराय, मुंगेर, बेगूसराय, भागलपुर, शेखपुरा, जमुई, पुर्णिया, खगड़िया समते अन्य जिलों के लोगों को भी सुविधा होगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पटना (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited