Buxar Accident: खड़े ट्रेलर से टक्कर के बाद कार के उड़े परखच्चे, 4 लोगों की मौत
Buxar Accident: बक्सर में हाईवे पर खड़े ट्रक से एक कार की भीषण टक्कर हो गई। इस दर्दनाक हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। कार सवार लोग एक दाह संस्कार में शामिल होने जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ।

फाइल फोटो
Buxar Accident: बिहार के बक्सर जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र में रविवार को तड़के एक कार हादसे का शिकार हो गई। जिसमें चार लोगों की मौत हो गई, जबकि अन्य दो से तीन लोगों के घायल होने की खबर है। कार पर सवार सभी लोग एक दाह संस्कार में शामिल होने जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े ट्रेलर ट्रक में पीछे से घुस गई। यह टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।
ये भी पढ़ें - Mathura: बांके बिहार मंदिर की दान पेटिका से लाखों की चोरी, रंगे हाथ पकड़ा गया बैंक कर्मी; गिरफ्तार
घटना पटना-बक्सर एनएच 922 पर टोल प्लाजा के समीप की है। पुलिस के मुताबिक, रोहतास जिले के विक्रमगंज थाना अंतर्गत शिवपुर हॉल्ट के कुछ लोग एक कार पर सवार होकर एक महिला का दाह संस्कार करने बक्सर मुक्तिधाम जा रहे थे। तेज रफ्तार कार दलसागर टोल प्लाजा से थोड़ा आगे पड़री मोड़ के पास जैसे ही पहुंची, तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े एक ट्रेलर में जा टकराई। हादसे में कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इसकी वजह से बैठे तीन व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार में सवार चार अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए वाराणसी भेजा गया है।
एक बच्चे की इलाज के दौरान मौत
बताया जा रहा है कि इलाज के क्रम में भी एक बच्चे की मौत हो गई है। यह भीषण हादसा शनिवार देर रात ढाई-तीन बजे के करीब हुआ बताया जा रहा है। हादसे में सभी मृतक रोहतास के विक्रमगंज थाना अंतर्गत शिवपुर हॉल्ट के निवासी थे। मृतकों की पहचान प्रमोद कुमार सिंह (45), पप्पू सिंह (30) और रितेश सिंह (16) के रूप में हुई है। एक मृत बच्चे का नाम अभी पता नहीं चल सका है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि स्थानीय लोगों की मदद से कार में फंसे लोगों को निकाला गया और घायलों को तत्काल सदर अस्पताल पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार करते हुए चिकित्सक ने सभी को तत्काल वाराणसी रेफर कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
(इनपुट - IANS)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पटना (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

जबलपुर में रेस कोर्स के 8 घोड़ों की मौत से हड़कंप, जांच के लिए रैपिड रिस्पांस टीम का गठन

नोएडा एक्सटेंशन के लाखों लोगों की टेंशन का होगा अंत, यहां एलिवेटेड रोड बनाकर जाम से मुक्ति दिलाएगा प्राधिकरण

आज का मौसम, 24 May 2025 IMD Weather Forecast LIVE: चमक-गरज के साथ बौछारों से भीग रहा उत्तर भारत, यूपी-बिहार में बारिश तो राजस्थान में लू का आया अलर्ट

वाराणसी के एक गांव में लॉकडाउन जैसी स्थिति, खिड़की खोलने से भी डर रहे लोग; जानें क्या है मामला

महाराष्ट्र में आए कोविड के 45 नए मामले, देश भर में आंकड़ा पहुंचा 250 के पार; दिल्ली में एडवाइजरी जारी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited