छठ पर बिहार जाना, चांद पर जाने से मुश्किल; कुछ ही घंटे में ट्रेनों की सभी सीटें भरीं

दिवाली और छठ पर्व पर बिहार जाने वली अधिकांश ट्रेनों की बुकिंग फुल हो चुकी है। अब वेटिंग लिस्ट में टिकट नहीं मिल रही। ऐसे अगर आप दिवाली और छठ पर्व पर घर जाने का प्लान कर रहे हैं तो आपको स्पेशल ट्रेनों का सहारा लेना होगा। रेलवे ज्लदी ही यात्रियों के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाने की तैयारी में है-

bihar train

बिहार जाने वाली ज्यादातर ट्रेनों की बुकिंग फुल

मुख्य बातें
  • बिहार जानें वाली ट्रेनों की बुकिंग फुल
  • वेटिंग लिस्ट में नहीं मिल रही टिकट
  • जल्द जलाई जाएंगी स्पेशल ट्रेनें

Bihar Chhath Train: हर साल दिवाली और छठ पर बिहार जाने वाले लोगों की संख्या बढ़ जाती है। ऐसे में लोग पहले से ही बिहार जाने के लिए ट्रेनों में टिकट बुक कर लेते हैं। अगर आप भी छठ के त्योहार पर बिहार जाना चाहते हैं, तो अब आपको बिहार जाने वाली स्पेशल ट्रेनों का सहारा लेना होगा। क्योंकि बिहार जाने वाली ज्यादातर ट्रेनों की बुकिंग फुल हो चुकी हैं। दिवाली के अगले दिन से लेकर छठ तक चलने वाली सभी रेलगाड़ियों में टिकट बुक हो किए जा चुके हैं। वहीं कई गाड़ियों में वेटिंग लिस्ट में भी टिकट मिलना बंद हो चुका है। हालांकि, सोमवार को आगामी पांच नवंबर के लिए बुकिंग खोली गई थी। लेकिन, जिस दिन छठ शुरू होगा उसके पहले दिन तक के लिए सीटें बुक हो गई।

बिहार जानें वाली ट्रेनों की बुकिंग फुल

हर साल दिवाली और छठ पर्व के अवसर पर रेलगाड़ी से बिहार की तरफ जाने वाले यात्रियों की संख्या काफी बढ़ जाती है। खासतौर से पटना, दरभंगा और भागलपुर जाने वाले लोग बहुत ज्यादा होते हैं। हर साल की तरह इस बार भी दिवाली और छठ के मौके पर बुकिंग खुलने के साथ ही सभी रेलगाड़ियों में यात्रियों ने टिकट बुक कर लिए हैं। इससे अधिकांश गाड़ियों में स्लीपर कोच से लेकर फर्स्ट एसी तक कोई भी सीट 1 से 5 नवंबर के बीच के लिए अब नहीं बची हैं।

ये भी देखें- आतंकियों ने दोनों तरफ से की गोलीबारी, जवानों पर फेंके ग्रेनेड, तस्वीरें बता रहीं कितना घातक था कठुआ हमला

पटना के लिए रेलगाड़ियां (वेटिंग लिस्ट)
गाड़ी का नामएक नंबवरदो नवंबरतीन नवंबरचार नवंबर पांच नवंबर
डिब्रूगढ़ राजधानी 46147 15512751
जयनगर गरीबरथ एक्सप्रेस-बंद--बंद
भागलपुर गरीबरथ एक्सप्रेसबंद--बंद-
विक्रमशिला एक्सप्रेस93बंद बंद 109 96
संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस99बंदबंदबंद107
मगध एक्सप्रेस 71 11298 8124
श्रमजीवी एक्सप्रेस6211113211137
ये भी देखें- यूक्रेन युद्ध में रूसी सेना के लिए काम कर रहे भारतीयों को मिलेगी रिहाई, पुतिन ने दिया भरोसा, पीएम मोदी के दखल से बनी बात!
दरभंगा के लिए रेलगाड़ियां
स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस120बंदबंदबंद123
बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेसबंदबंदबंदबंदबंद
जल्दी चलाई जाएंगी स्पेशल ट्रेनें

रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फिलहाल 120 दिन पहले टिकट बुक करने की सुविधा यात्रियों को मिलती है। इसके चलते ही यात्रियों ने दिवाली और छठ के लिए बिहार जाने वाली अधिकांश रेलगाड़ियों में बुकिंग करा दी। सूत्रों का कहना है कि यात्रियों की भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए जल्द ही विशेष रेलगाड़ियों की योजना तैयार की जाएगी। बीते वर्ष की मांग को ध्यान में रखते हुए यह तय किया जाएगा कि किस रूट पर कितनी गाड़ियां चलानी हैं। इनमें आरक्षित और अनारक्षित गाड़ियां भी शामिल होंगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पटना (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Maahi Yashodhar author

माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिटिक्स न्यूज कवर करती हैं। इसके अलावा वह डेवलपमेंट क...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited