Patna Holi Special Train: इन स्पेशल ट्रेनों से होली में यात्रा करें पूरी, यहां है पूरी जानकारी

Patna News: होली पर घर आने के लिए त्योहार स्पेशल ट्रेनों की संख्या बढ़ गई है। रेलवे ने अब तक तीन दर्जन से अधिक जोड़ी ट्रेनों का शिड्यूल जारी किया है। वहीं, वापसी के लिए ट्रेनों का शिड्यूल जारी है, जिससे त्योहार के बाद लोगों को वापस लौटने में कोई परेशानी नहीं हो। सोमवार को भी त्योहार स्पेशल ट्रेनें पटना के लिए रवाना होंगी।

पटना के लिए चलेंगी होली स्पेशल ट्रेनें

मुख्य बातें
  • होली स्पेशल अब तक 37 जोड़ी ट्रेनों की हुई है घोषणा
  • जम्मूतवी से सोमवार की शाम 5:35 बजे खुलेगी पटना के लिए स्पेशल ट्रेन
  • मंगलवार की रात 9:15 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी ट्रेन

Patna Holi Special Train Update: होली पर यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने अब तक 37 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का शिड्यूल जारी किया है। इसके तहत सोमवार की शाम 5:35 बजे जम्मूतवी स्टेशन से ट्रेन नंबर 04664 रवाना होगी। यह ट्रेन मंगलवार की रात 9:15 बजे पटना जंक्शन पहुंच जाएगी। वापसी में ट्रेन नंबर 04663 मंगलवार की रात 11:45 बजे पटना जंक्शन से खुलेगी। यह ट्रेन गुरुवार की सुबह 5:15 बजे जम्मूतवी स्टेशन पहुंच जाएगी। रेलवे ने लुधियाना-अंबाला कैंट-यमुना नगर-मुरादाबाद के रास्ते दो जोड़ी और स्पेशल ट्रेन परिचालित करने का निर्णय लिया है।

संबंधित खबरें

वहीं, पटना जंक्शन से आधा दर्जन स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। मंगलवार की शाम 5:45 बजे पटना जंक्शन से ट्रेन नंबर 04065 दिल्ली के लिए स्पेशल ट्रेन रवाना होगी। यह ट्रेन बुधवार की सुबह 10:35 बजे दिल्ली जंक्शन पहुंचेगी। पटना जंक्शन से मंगलवार की रात 11:45 बजे ट्रेन नंबर 09418 पटना-अहमदाबाद होली स्पेशल ट्रेन खुलेगी। ट्रेन बुधवार की सुबह 11:20 बजे अहमदाबाद स्टेशन पहुंचेगी।

संबंधित खबरें

मंगलवार को खुलेगी शालीमार के लिए ट्रेनमंगलवार की दोपहर 12:30 बजे पटना जंक्शन से ट्रेन नंबर 08114 खुलेगी। यह ट्रेन बुधवार की सुबह 4 बजे शालीमार स्टेशन पहुंच जाएगी। 9, 12, 16, 19 और 23 मार्च को पटना जंक्शन से रात 10:20 बजे ट्रेन 03255 आनंद विहार के लिए रवाना होगी। यह ट्रेन अगली दोपहर 3 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। 9 मार्च की रात 9 बजे पटना जंक्शन से ट्रेन नंबर 08794 पटना-दुर्ग होली स्पेशल ट्रेन खुलेगी। यह ट्रेन 10 मार्च की शाम 7:10 बजे दुर्ग स्टेशन पहुंचेगी। 11 और 18 मार्च को पटना जंक्शन से सुबह 7:20 बजे ट्रेन नंबर 09344 पटना-डॉ. अंबेडकर नगर होली स्पेशल ट्रेन खुलेगी। अगले दिन यह ट्रेन 6:15 बजे डॉ. अंबेडकर नगर स्टेशन पहुंचेगी।

संबंधित खबरें
End Of Feed