औरंगाबाद में आंधी-तूफान से ई-रिक्शा पर गिरा पेड़, दो लोगों की मौत; दो की हालत गंभीर

बिहार के औरंगाबाद में आंधी तूफान के दौरान एक ई रिक्शा पर एक पेड़ गिर पड़ा, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए।

फाइल फोटो।

Aurangabad News: बिहार के औरंगाबाद में मंगलवार की शाम हुई बेमौसम की बारिश और आंधी-तूफान ने दो लोगों की जान ले ली। वही, दो की हालत नाजुक बनी हुई है। आंधी-तूफान के दौरान औरंगाबाद के मदनपुर थाना क्षेत्र में घटराईन पंचायत के सहार जलवन गांव के पास तूफान के तेज झोंके से एक पीपल का पेड़ इलेक्ट्रिक ऑटो वाहन पर गिर पड़ा।

दो लोगों की मौके पर मौत

पेड़ के ऑटो पर गिरने से वाहन में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मरने वालों की पहचान जलवन निवासी जितेंद्र सिंह और नगीना भुईयां के रुप में की गई है। वहीं, घायलों की पहचान ऑटो चालक जलवन निवासी अरुण कुमार गुप्ता के रूप में की गई है, जबकि दूसरा कोइरी बिगहा निवासी मांझी बताया जा रहा है।

End Of Feed