Patna: नवादा में भीषण सड़क हादसा, ट्रक ने टेंपो और ई-रिक्शा को रौंदा, दो बच्ची समेत तीन की मौत, चार घायल
Nawada Road Accident: नवादा जिले में नेशनल हाईवे-31 पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने ई-रिक्शा और टेंपो को रौंद डाला। भीषण हादसे में घटनास्थल पर ही बच्ची समेत दो लोगों की मौत हो गई, सात साल की बच्ची ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे में चार लोग घायल हैं। इनमें से एक की हालत नाजुक है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
- नवादा में ट्रक ने टेंपो और ई-रिक्शा को रौंदा
- दर्दनाक हादसे में दो मासूम बच्ची समेत तीन की मौत
- हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल, गुस्साए लोगों ने लगाया जाम
Nawada
दर्दनाक हादसे में घटनास्थल पर ही मासूम बच्ची समेत दो लोगों की मौत हो गई। जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। अस्पताल में इलाज के दौरान सात साल की बच्ची ने भी दम तोड़ दिया। जबकि चार लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।
मुआवजा और ओवरब्रिज की मांग को लेकर लगाया जाममृतक की पहचान रोह थाना इलाके के डुमरी गांव की रहने वाले प्रदीप साहू की चार साल बेटी पीहू कुमारी, वारसलीगंज इलाके के मंजौर गांव के रहने वाले मिथलेश साहू की सात साल की बेटी परी कुमारी और एक अधेड़ अमरपुर गांव के रहने वाले परमेश्वर मांझी (50) के रूप में हुई। वहीं, प्रदीप के परिवार के चार लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां एक बच्ची की हालत नाजुक बताई जा रहा है। वहीं, घटना से गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर मुआवजा और ओवरब्रिज की मांग की। मौके पर सदर एसडीओ उमेश कुमार भारती, थाना प्रभारी पवन कुमार ने पहुंचकर लोगों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया।
शादी में शामिल होने आए थे हादसे का शिकार लोगपुलिस ने ट्रक को भी कब्जे में ले लिया है। जबकि एक व्यक्ति को भी हिरासत में लिया है। पीयू के पिता प्रदीप ने बताया कि सोनसेहारी गांव में मेरे रिश्तेदार की शादी थी। हम लोग नाश्ता करने के लिए अमेरिका बीघा के समीप पहुंचे थे, उसी दौरान ई रिक्शा में तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी है। हादसे में घटनास्थल पर एक बच्ची की मौत हो गई। जबकि एक अधेड़ की मौत भी हो गई। पांच लोगों को पावापुरी विम्स अस्पताल रेफर किया गया है। यहां एक बच्ची की मौत हो गई। अभी एक की हालत चिंताजनक है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पटना (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited