चलती ट्रेन में बिगड़ी बुजुर्ग की तबीयत, फरिश्ता बनकर आए TTE, ऐसे बचाई जान; देखें वीडियो

छपरा में आम्रपाली एक्सप्रेस में एक बुजुर्ग दंपत्ति यात्रा कर रहा था। इसी दौरान 70 वर्षीय बुजुर्ग की अचानक तबीयत बिगड़ गई। अचेत हुए बुजुर्ग की जान बचाने के लिए भारतीय रेल के टीटीई राजीव कुमार और मनमोहन ने उन्हें सीपीआर और माउथ-टू-माउथ ऑक्सीजन सपोर्ट दिया। जिसके बाद उनकी हालत में सुधार आया और उनकी जान बच गई। ट्रेन के छपरा पहुंचने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया।

Train CPR

TTE ने बचाई बुजुर्ग की जान

छपरा में चलती ट्रेन में टीटीई ने फरिश्ता बनकर एक बुजुर्ग की जान बचा ली। दरअसल ट्रेन में यात्रा के दौरान एक बुजुर्ग की अचानक तबीयत बिगड़ गई और वे बेहोश हो गए। जिसके बाद भारतीय रेल के टीटीई ने उन्हें चलती ट्रेन में सीपीआर (Cardiopulmonary Resuscitation) दिया। साथ ही उन्हें माउथ-टू-माउथ ऑक्सीजन सपोर्ट भी दिया। जिसकी वजह से बुजुर्ग की जान बच गई।

आम्रपाली एक्सप्रेस में सफर कर रहे थे बुजुर्ग दंपत्ति

अमृतसर से हाजीपुर जा रही आम्रपाली एक्सप्रेस (15708) ट्रेन के जनरल कोच में एक बुजुर्ग दंपत्ति यात्रा कर रहे थे। इसी दौरान 70 वर्षीय बुजुर्ग की अचानक तबीयत बिगड़ने पर वे अचेत हो गए। जिसके बाद उनकी पत्नी चिल्लाते हुए मदद मांग मांगने लगी। जिसे देख भारतीय रेल के टीटीई राजीव कुमार और मनमोहन कुमार मौके पर पहुंचे और बुजुर्ग की जिदंगी बचाने के लिए उन्होंने पूरी जान लगा दी।

ये भी पढ़ें - Delhi: पकड़ा गया कांस्टेबल का हत्यारा, पुलिस ने मुठभेड़ के बाद बदमाश को किया गिरफ्तार

छपरा में कराया अस्पताल में भर्ती

टीटीई ने बुजुर्ग की स्थिति को देखकर बिना समय गंवाए उन्हें CPR और माउथ-टू-माउथ ऑक्सीजन सपोर्ट देना शुरू किया। करीब 5 मिनट तक लगातार कोशिश के बाद यात्री की स्थिति में सुधार दिखना शुरु हुआ। बुजुर्ग को होश आने पर उन्होंने आंखें खोली और उठकर बैठ गए। जिसके बाद कोच में मौजूद यात्रियों ने कहा कि टीटीई साहब भगवान का दूत बनकर आए हैं। ट्रेन के छपरा पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने उनका इलाज किया और सिविल अस्पताल रेफर कर दिया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पटना (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited