Patna: पुलिस एनकाउंटर में दो अपराधी ढेर, एक दारोगा को भी लगी गोली

Patna Police Encounter: पटना के फुलवारी शरीफ में अपराधियों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई। जिसमें दो अपराधियों की गोली लगने से मौत हो गई। इस दौरान गौरीचक थाना का एक एसआई भी गोली लगने से घायल हो गया। दोनों अपराधियों पर लूट और डकैती के कई मामले दर्ज हैं।

दानापुर में पुलिस मुठभेड़

Patna Police Encounter: बिहार के पटना जिले के फुलवारी शरीफ इलाके में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई। जिसमें दो अपराधी मारे गए और एक सब इंस्पेक्टर गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने घटनास्थल से दो पिस्तौल भी बरामद किए हैं। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि लूटपाट के उद्देश्य से आठ- दस की संख्या में अपराधी फुलवारी शरीफ के हिंदुनी गांव में इकट्ठा हुए हैं। इसके बाद पुलिस ने दो से तीन थाना पुलिस की एक विशेष टीम का गठन कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी।

डकैतों को पकड़ने के लिए स्पेशल टीम का गठन

पटना पश्चिम के सिटी पुलिस अधीक्षक शरत आर एस ने बताया कि पिछले कई दिनों से डकैती और चोरी की घटनाएं हो रही थीं। डकैतों को पकड़ने के लिए स्पेशल टीम का गठन किया गया था। इसी बीच सोमवार की रात सूचना मिली कि हिंदूनी गांव में वारदात को अंजाम देने के लिए बदमाश पहुंचने वाले हैं। इसी सूचना के आधार पर टीम हिंदुनी गांव पहुंची। पुलिस को देखते ही अपराधियों ने भागते हुए पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान एसआई विवेक कुमार को गोली लग गई। पुलिस ने भी अपराधियों को वार्निंग देते हुए जवाबी कार्रवाई की, जिसमें दो अपराधियों को गोली लगी।

End Of Feed