होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Patna News: सड़क पर छिड़ा संग्राम, आरक्षण के मुद्दे पर भिड़े बीजेपी और राजद के दो विधायक, देखें वीडियो

पटना में आरक्षण के मुद्दे पर दो विधायकों में सड़क पर ही संग्राम शुरू हो गया। दोनों विधायक सड़क पर मंडल कमीशन को लेकर बहस करने लगे। ये दोनों विधायक बीजेपी के कुंदन कुमार और राजद के विजय मंडल थे।

bjp rjd mla clashbjp rjd mla clashbjp rjd mla clash

बीजेपी और राजद के विधायक में छिड़ी बहस

Patna News:पटना में सड़क पर दो विधायकों के बीच संग्राम छिड़ गया। बीजेपी विधायक और राजद विधायक में सड़क पर ही बहस शुरू हो गई। बीजेपी के विधायक कुंदन कुमार और राजद विधायक विजय मंडल के बीच आरक्षण के मुद्दे पर गर्मागर्मी का माहौल बन गया। दोनों विधायक इस मुद्दे पर सड़क पर ही बहस करने लगे। इस संबंध में एक वीडियो भी सामने आया है। नीचे आप इस वीडियो को देख सकते हैं।

भाजपा और राजद विधायक के बीच मंडल कमीशन को लेकर बहस शुरू हुई। बीजेपी विधायक कुंदन कुमार ने कहा कि राजद को ज्ञान नहीं है कि मंडल कमीशन के वक्त भाजपा की सरकार थी। उन्होंने राजद विधायक पर तंज कसते हुए कहा कि आप विधानसभा में कंडोम का प्रचार करिएगा।

राजद विधायक का पलटवार

वहीं राजद विधायक ने पलटवार करते हुए कहा कि जब भी गरीबों की बात आती है तब भाजपा विरोध करती है। उन्होंने ये भी कहा कि भाजपा कभी गरीबों की बात नहीं करती है। उन्होंने कहा कि भाजपा वाले कहते है कि उन्होंने मंडल कमीशन लागू किया जबकि उन्होंने ऐसा नहीं किया।

End Of Feed