वैशाली में शादी की खुशियां मातम में बदली, ट्रक और कार की टक्कर से दुल्हन समेत 4 की मौत
वैशाली में शादी से लौट रही कार और अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में दुल्हन समेत 4 लोगों की मौत हो गई। वहीं तीन अन्य लोग घायल हो गए। जिनमें दूल्हा भी शामिल है। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया है।

फाइल फोटो
Vaishali Accident: बिहार के वैशाली में बारात से लौट रही कार हादसे का शिकार हो गई। कार की ट्रक से टक्कर के कारण दुल्हन समेत चार लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में दूल्हा समेत तीन लोग घायल भी हुए हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सदर अस्पताल भेजा गया।अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसे में मृतकों की पहचान
यह हादसा जंदाहा प्रखंड के महिसौर थाना क्षेत्र में पनसला चौक के पास मंगलवार तड़के हुआ। जिसमें 3 महिलाओं और एक बच्ची की मौत हो गई। मृतकों की पहचान बबीता देवी, 8 वर्षीय सोनाक्षी कुमारी, मोना देवी और दुल्हन रूपा कुमारी के तौर पर हुई है। मोना देवी आंगनबाड़ी की सहायिका हैं। वहीं घायलों में दूल्हा दीनानाथ कुमार, क्रांति कुमार और चालक शामिल हैं।
अनियंत्रित ट्रक ने मारी टक्कर
जानकारी के अनुसार भागलपुर के नवगछिया में सोमवार को बारात गई थी। जहां दीनानाथ कुमार की शादी नवगछिया में मंदिर में हुई। जिसमें क्रांति कुमार, बबीता देवी, चुलबुल कुमारी, मोना देवी आदि लोग भी शामिल हुए। शादी के बाद ये सभी लोग कार से वापस लौट रहे थे। इसी दौरान एक अनियंत्रित ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी। हादसे की सूचना पाकर मौके परपहुंची पुलिस ने घायलों को हाजीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें पटना पीएमसीएच रेफर किया गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पटना (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

Bettiah: फर्जी डॉक्टर की गिरफ्तारी करने पहुंची पुलिस पर मिर्च पाउडर से हमला, घर से शराब की बोतलें बरामद

आज का मौसम, 18 May 2025 IMD Weather Forecast LIVE: कश्मीर से कन्याकुमारी तक मौसम का बदलता मिजाज, IMD ने जारी किया वेदर अपडेट

सासाराम में ई-रिक्शा पर हुआ महिला का प्रसव, नवजात की मौत; पीड़िता ने लगाए ये आरोप

Patna: नई नवेली जोड़ी पर जीतन मांझी का निशाना; प्रशांत किशोर और RCP सिंह को कहा 'कीटाणु-विषाणु', NDA को बताया एंटीवायरस

Crime: ससुर-दमाद पी रहे थे शराब, अचानक हुआ कुछ ऐसा; फिर खून से भर गया कमरा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited