Bihar News: 'मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु निर्माण' योजना को मिली मंजूरी, अब बिहार में बनेंगे छोटे-छोटे एक हजार पुल

Bihar News: मंगलवार को सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक के दौरान ग्रामीण इलाकों में एक हजार करीब छोटे-छोटे पुल बनाने की योजना को मंजूरी दे दी गई है। पुरानी सड़कों के मरम्मत के कार्य को भी ‘मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु निर्माण योजना’ में शामिल किया गया है।

मुख्य बातें
  • ग्रामीण इलाकों में बनेंगे एक हजार पुल
  • मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु निर्माण योजना को मिली मंजूरी
  • ग्रामीण इलाकों को बारहमासी सड़कों से जोड़ने का उद्देश्य होगा पूरा
Bihar News: मंगलवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में ‘मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु निर्माण योजना’ (एमजीएसएनवाई) शुरू करने की मंजूरी दे दी गई है। इस योजना के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में हजारों छोटे-छोटे पुलों का निर्माण किया जाएगा। ताकि ग्रामीणों को बेहतर सड़क संपर्क सुविधा मिल सकें और उन्हें एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने में परेशानी न हो। बिहार के ग्रामीण क्षेत्रों में बनी पुरानी सड़कों की मरम्मत कार्य को भी इस योजना में शामिल किया गया है। कैबिनेट सचिवालय के अपर मुख्य सचिव (एसीएस) एस सिद्धार्थ ने बताया कि इसके अलावा पटना में शॉपिंग मॉल के साथ तीन पांच सितारा होटलों के निर्माण प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई है। आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताएं -

ग्रामीण क्षेत्रों में बनेंगे हजारों छोटे-छोटे पुल

कैबिनेट की बैठक के बाद कैबिनेट सचिवालय के अपर मुख्य सचिव (एसीएस) एस सिद्धार्थ ने संवाददाताओं से कहा, "कैबिनेट ने बेहतर सड़क संपर्क के लिए ग्रामीण इलाकों में छोटे पुलों के निर्माण के लिए ‘एमजीएसएनवाई’ शुरू करने को अपनी मंजूरी दे दी। इस योजना के तहत राज्य के ग्रामीण इलाकों में प्राथमिकता के आधार पर नए छोटे पुलों का निर्माण किया जाएगा। ग्रामीण कार्य विभाग (आरडब्ल्यूडी) 100 मीटर लंबाई तक के छोटे पुलों का निर्माण करेगा और बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड 100 मीटर से अधिक लंबाई वाले पुलों का निर्माण करेगा। इसका निर्माण प्राथमिकता के आधार पर और चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा।"
End Of Feed