Bihar Bridge Collapsed: निर्माणाधीन अगुवानी पुल का सुपर स्ट्रक्चर फिर से गिरा, तीन साल तीसरी बार नदी में समाया

Bihar Bridge Collapsed: भागलपुर और खगड़िया को जोड़ने वाली निर्माणधीन अगुवानी पुल का सुपर स्ट्रक्चर एक बार फिर से ढह गया है। शनिवार सुबह पुल के पिलर नंबर 9 का सुपर स्ट्रक्चर गिर गया। यह तीसरा बार है, जब इस निर्माणाधीन पुल का सुपर स्ट्रक्चर गिरा है।

निर्माणाधीन पुल गंगा नदी में गिरा

Bihar Bridge Collapsed: बिहार से एक बार फिर पुल गिरने की खबर सामने आई है। शनिवार सुबह भागलपुर और खगड़िया को जोड़ने वाले निर्माणधीन अगुवानी पुल के सुपर स्ट्रक्टर का बचा हुआ हिस्सा गिर गया। इस पुल के पिलर नंबर 9 और 10 के बीच स्लैब के सेगमेंट के लिए बना स्ट्रक्चर गंगा नदी में आज समा गया। गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर की वजह से यह घटना हुई। इससे पहले भी दो बार सुपर स्ट्रक्टर का हिस्सा गिरा है। इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। इस घटना पर कांग्रेस ने निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में भ्रष्टाचार से तंग आकर एक पुल ने जल समाधि ली। ये पुल पहले भी दो बार जल समाधि ले चुका है। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है।

तीन साल में तीसरा हादसा

पिछले 3 साल में यह तीसरा हादसा है, जब इस पुल का सुपर स्ट्रक्चर ढहा है। पिछले साल 4 जून 2023 को अगवानी की ओर से चार पिलर नदी में समा गए थे। पिलर संख्या 9,10, 11, 12 का सुपर स्ट्रक्चर गंगा नदी में गिर गया था। जिससे नदी में कई फीट ऊंची लहरें उठी थीं और नाव पर बैठे लोग इसे देख सहम गए थे। इससे पहले 30 अप्रैल 2022 में रात के समय पिलर संख्या 5 हवा के झोंके से गिर गया था। इस पुल के निर्माण की तारीख 4 जुलाई 2024 तय की गई थी। लेकिन इसे बढ़ाकर 2026 कर दिया गया है।
End Of Feed