बिहार कैबिनेट की बैठक में 25 एजेंडों पर लगी मुहर, राज्य के बेरोजगारों को मिलेगा बेरोजगारी भत्ता
Bihar Cabinet Meeting: बिहार में शुक्रवार को कैबिनेट की बैठक हुई। इस बैठक में कुल 25 एजेंडों पर मुहर लगी। इसके तहत अब बिहार के बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा।
फाइल फोटो।
Bihar Cabinet Meeting: लोकसभा चुनाव खत्म होते ही बिहार सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक बुलाई गई, जिसमें कुल 25 एजेंडों पर मुहर लगी। कई लंबित एजेंडों को मंजूरी दी गई, जिससे सीधे तौर पर बिहार की जनता को लाभ मिलेगा।
कई प्रस्तावों को मिली स्वीकृति
कैबिनेट बैठक में बेरोजगारी भत्ता संबंधित एजेंडा को स्वीकृत किया गया। इसमें बिहार के बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। इसके साथ ही मनरेगा के तहत बिहार बेरोजगारी भत्ता नियमावली 2024 की स्वीकृति दी गई है। बता दें कि बेरोजगारी का आवेदन देने के बाद आवेदक को पंद्रह दिन के भीतर रोजगार नहीं मिलता है, तो राज्य सरकार रोजगार मांगने वाले को मांग तिथि से तय सीमा के भीतर दैनिक बेरोजगारी भत्ता देगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पटना (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited