केंद्रीय बजट में निर्मला सीतारमण ने बिहार के लिए खोली झोली, एक्सप्रेस-वे और कॉरिडोर सहित मिला ये सब

Union Budget 2024-25: वित्त वर्ष 2024-25 के लिए पूर्ण बजट 23 जुलाई यानी मंगलवार को संसद में पेश किया गया। बिहार को इस बजट में विकसित करने के लिए ये सौगातें दी गई है। आइए देखें लिस्ट

बजट 2024-25 (फोटा साभार PIB)

Union Budget 2024-25: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अपना लगातार सातवां बजट पेश करते हुए बिहार को विशेष सौगात दी हैं। इस बजट में उन्होंने कृषि, युवाओं, रोड इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए बड़े बजट का प्रावधान दिया। इसके साथ ही बिहार को और भी कई और सौगात दी हैं। वित्त वर्ष 2024-25 के लिए पूर्ण बजट 23 जुलाई यानी मंगलवार को संसद में पेश किया। जिसमें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि 21,400 करोड़ रुपये की लागत से बिहार के पीरपैंती में 2400 मेगावाट का नया बिजली संयंत्र स्थापित करने के साथ ही बिजली परियोजनाएं शुरू की जाएंगी।
इसके साथ ही बिहार में नए हवाई अड्डे, मेडिकल कॉलेज और खेल बुनियादी ढांचे का भी निर्माण किया जाएगा। इसके लिए बहुपक्षीय विकास बैंकों से बाहरी सहायता के लिए बिहार सरकार के अनुरोधों पर तेजी से काम करेगी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आगे कहा-अमृतसर-कोलकाता औद्योगिक कॉरिडोर पर हम बिहार के गया में औद्योगिक विकास को समर्थन देंगे। इससे पूर्वी क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी। इसके साथ ही बाढ़ से निपटने के लिए सरकार बिहार को 11,500 करोड़ रुपये देगी।
  • बिहार को मिलेगी ये सौगात
  • विष्णुपाद मंदिर कोरिडोर - गया
  • महाबोदी मंदिर कोरिडोर - बोध गया
  • काशी कोरिडोर के तर्ज पर बनेंगे
  • राजगीर के लिए समग्र विकास पहल
End Of Feed