UP Bihar Aaj Ka Mausam: झमाझम बारिश से सराबोर होगा यूपी-बिहार, 25 जिलों में आसमानी बिजली गिरने के आसार; दिन में रहें सावधान
UP-Bihar Aaj Ka Mausam: उत्तर प्रदेश और बिहार में मौसम ने करवट ले ली है। आईएमडी ने बिहार के 7 और यूपी के 25 जिलों में ओलावृष्टि को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि, 25 जिलो में तेज हवाओं के साथ बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया है। आइये जानते हैं आज किन जिलों में सतर्क रहने की जरूरत है।



यूपी-बिहार का मौसम
UP-Bihar Aaj Ka Mausam: बिहार और उत्तर प्रदेश में मौसम के तेवर सख्त हो चले हैं। शुक्रवार को दोनों राज्यों के मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। गुरुवार को कई हिस्सों में बारिश होने के साथ ओलावृष्टि (Hailstorm) हुई। बिहार के बक्सर, गया और रोहतास जिले में आकाशीय बिजली (Lightning) गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई। आईएमडी ने शुक्रवार के लिए राज्य में ओले गिरने की संभावना व्यक्त की है। हालांकि, बढ़ते तापमान में विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है। इधर, यूपी में आज करीब 25 जिलों बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना व्यक्त की गई है। आइये जानते हैं आज कहां अधिक मौसमी गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं।
आईएमडी ने 21 और 22 मार्च को 7 शहरों में मेघ गर्जन के साथ तेज हवाएं और बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान कई स्थानों पर आकाशीय बिजली कड़कने के साथ ओले गिरने की संभावना है। मौसम विज्ञान पटना के मुताबिक, शुक्रवार को प्रदेश की राजधानी पटना, भभुआ, औरंगाबाद, रोहतास, गया, नवादा, बांका और जमुई में दिन में तेज मेघ गर्जन के साथ, आकाशीय बिजली गिरने और हल्की बारिश हो सकती है। पटना समेत कई अन्य इलाकों में बादलों की आवाजाही लगी रहेगी। गरज चमक के साथ हल्की वर्षा का पूर्वानुमान है।
बिहार में ओलावृष्टि के आसार
आईएमडी ने बताया कि गया, औरंगाबाद, और नवादा जिले के अलग-अलग स्थानों पर आंधी पानी के साथ ओलावृष्टि का पूर्वानुमान है। गुरुवार को नवादा में रुक-रुककर कई बार तेज ठंडी हवाएं चलीं और बूंदाबांदी हुई, जिससे लोगों को बढ़ती गर्मी से राहत मिली। दो दिनों बाद अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखी जा सकती है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। 24 घंटो के दौरान छपरा, अगवानपुर, पूर्णिया, कटिहार और किशनगंज को छोड़कर पटना समेत शेष जिलों के अधिकतम तापमान में वृद्धि होगी। अगर, तेज बारिश होती है तो किसानों के लिए नुकसान का सौदा साबित होगा। क्योंकि, रबी की फसल गेंहू पकने की कगार पर है। ऐसे में बारिश के साथ तेज हवाएं और ओलावृष्टि अन्नदाताओं की उम्मीदों पर पानी फेर सकती है।
यूपी में कैसा रहेगा आज का मौसम
उत्तर प्रदेश में भी मौसमी अलर्ट जारी है। पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के प्रभाव से शुक्रवार को प्रदेश के कई हिस्सों में गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। आईएमडी ने कई जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की चेतावनी जारी की है।
आईएमडी ने फतेहपुर, कौशांबी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, बांदा, चित्रकूट, सोनभद्र, चंदौली, मिर्जापुर, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, मऊ, गाजीपुर, देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर, अमेठी, सुलतानपुर, कानपुर नगर, रायबरेली, जालौन, उरई, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर, अंबेडकरनगर समेत कई जिलों में आकाशीय बिजली गिरने की संभावना व्यक्त की है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पटना (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्ष...और देखें
PU Election 2025: पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में पहली बार प्रेजिडेंट बनी लड़की, 5 में से तीन पदों पर नारी शक्ति ने मारी बाजी
आज का मौसम, 30 March 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: दिल्ली-यूपी में मौसम का यू-टर्न, तेज हवाओं ने गिराया तापमान; यहां देखें वेदर अपडेट्स
आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा, टायर फटने से बेकाबू हुई बस खाई में गिरी, 55 लोग घायल
Noida: पुलिस मुठभेड़ में दो शातिर बदमाश गिरफ्तार, लूट और चोरी की वारदात को देते थे अंजाम
Faridabad में एक सबजेक्ट में फेल हुआ 8वीं का छात्र, फांसी लगाकर दी जान
Havan Mantra: चैत्र नवरात्रि हवन आहुति मंत्र 108 यहां देखें
Bank holidays next week: क्या सोमवार को बैंक खुलेंगे, इन शहरों में दो दिन तक बंद रहेंगे बैंक, जानें पूरी जानकारी
Maa Durga 108 Names: नवरात्रि में करें दुर्गा के 108 नाम का जाप, पूरी होगी हर मुराद
30 March 2025 Navratri Shubh Muhurat: आज के पंचांग से जानिए कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त और आज का अभिजीत मुहूर्त
GT vs MI Highlights: हार्दिक ने बताया गुजरात के खिलाफ क्यों हारी मुंबई इंडियंस
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited