होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

UP Bihar Aaj Ka Mausam: झमाझम बारिश से सराबोर होगा यूपी-बिहार, 25 जिलों में आसमानी बिजली गिरने के आसार; दिन में रहें सावधान

UP-Bihar Aaj Ka Mausam: उत्तर प्रदेश और बिहार में मौसम ने करवट ले ली है। आईएमडी ने बिहार के 7 और यूपी के 25 जिलों में ओलावृष्टि को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि, 25 जिलो में तेज हवाओं के साथ बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया है। आइये जानते हैं आज किन जिलों में सतर्क रहने की जरूरत है।

UP-Bihar Aaj Hailstorm Western DisturbanceUP-Bihar Aaj Hailstorm Western DisturbanceUP-Bihar Aaj Hailstorm Western Disturbance

यूपी-बिहार का मौसम

UP-Bihar Aaj Ka Mausam: बिहार और उत्तर प्रदेश में मौसम के तेवर सख्त हो चले हैं। शुक्रवार को दोनों राज्यों के मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। गुरुवार को कई हिस्सों में बारिश होने के साथ ओलावृष्टि (Hailstorm) हुई। बिहार के बक्सर, गया और रोहतास जिले में आकाशीय बिजली (Lightning) गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई। आईएमडी ने शुक्रवार के लिए राज्य में ओले गिरने की संभावना व्यक्त की है। हालांकि, बढ़ते तापमान में विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है। इधर, यूपी में आज करीब 25 जिलों बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना व्यक्त की गई है। आइये जानते हैं आज कहां अधिक मौसमी गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं।

आईएमडी ने 21 और 22 मार्च को 7 शहरों में मेघ गर्जन के साथ तेज हवाएं और बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान कई स्थानों पर आकाशीय बिजली कड़कने के साथ ओले गिरने की संभावना है। मौसम विज्ञान पटना के मुताबिक, शुक्रवार को प्रदेश की राजधानी पटना, भभुआ, औरंगाबाद, रोहतास, गया, नवादा, बांका और जमुई में दिन में तेज मेघ गर्जन के साथ, आकाशीय बिजली गिरने और हल्की बारिश हो सकती है। पटना समेत कई अन्य इलाकों में बादलों की आवाजाही लगी रहेगी। गरज चमक के साथ हल्की वर्षा का पूर्वानुमान है।

बिहार में ओलावृष्टि के आसार

आईएमडी ने बताया कि गया, औरंगाबाद, और नवादा जिले के अलग-अलग स्थानों पर आंधी पानी के साथ ओलावृष्टि का पूर्वानुमान है। गुरुवार को नवादा में रुक-रुककर कई बार तेज ठंडी हवाएं चलीं और बूंदाबांदी हुई, जिससे लोगों को बढ़ती गर्मी से राहत मिली। दो दिनों बाद अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखी जा सकती है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। 24 घंटो के दौरान छपरा, अगवानपुर, पूर्णिया, कटिहार और किशनगंज को छोड़कर पटना समेत शेष जिलों के अधिकतम तापमान में वृद्धि होगी। अगर, तेज बारिश होती है तो किसानों के लिए नुकसान का सौदा साबित होगा। क्योंकि, रबी की फसल गेंहू पकने की कगार पर है। ऐसे में बारिश के साथ तेज हवाएं और ओलावृष्टि अन्नदाताओं की उम्मीदों पर पानी फेर सकती है।

End Of Feed