रफ्तार के रौब में मंजिल लगेगी आसान, बिहार में खुलने वाले हैं 4 नए एक्सप्रेसवे

Bihar Upcoming Expressway: बिहार में एक्सप्रेसवे का जाल बिछाकर अन्य राज्यों के साथ कनेक्टिविटी को बेहतर किया जा रहा है। इसके लिए गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे (Gorakhpur-Siliguri Expressway), रक्सौल-हल्दिया एक्सप्रेसवे (Raxaul-Haldia Expressway) के बाद वाराणसी-रांची-कोलकाता एक्सप्रेसवे (Varanasi-Ranchi-Kolkata Greenfield Expressway) का निर्माण कार्य शुरू होने वाला है। आइये जानते हैं इन एक्सप्रेसवे की खूबियां क्या हैं और ये कहां से होकर गुजरेंगे?

एक्सप्रेसवे

Bihar Upcoming Expressway : उत्तर प्रदेश और बिहार देश के दो प्रमुख राज्य हैं, जिन्हें आपस में कनेक्ट करने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर पर काम चल रहा है। खासकर, यूपी में एक्सप्रेसवे का जाल बिछा हुआ है, यहां कुल 14 एक्सप्रेसवे हैं। कुछ इसी तर्ज पर बिहार-बंगाल और झारखंड के लोगों को भी नए एक्सप्रेसवे से जोड़ने पर काम चल रहा है। इनमें सबसे महत्वपूर्ण है हाईस्पीड सड़क मार्ग वाराणसी-रांची-कोलकाता एक्सप्रेसवे होने वाला है। इस सड़क मार्ग का निर्माण कार्य 7 पैकेज में किया जा रहा है। इनमें से 5 पैकेज के तहत बिहार के कई हिस्सों को जोड़ते हुए एक्सप्रेस-वे बनाया जाएगा। इसी साल बिहार क्षेत्र में इस एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। कयास लगाए जा रहे हैं कि अगर तय समय से काम पूरा हो गया तो 2027 तक इसे अवागमन के लिए खोल दिया जाएगा। आइये जानते हैं कि ये एक्सप्रेसवे किन शहरों से होकर गुजरेगा और इससे क्या सहूलियतें मिलेंगी? साथ ही हम जानेंगे कि बिहार से जुड़े और कितने एक्सप्रेसवे आने वाले दिनों में खुलने वाले हैं?

भारत माला परियोजना-2 ए (Bharat Mala Project-2) के तहत बनाए वाराणसी-रांची-कोलकाता एक्सप्रेसवे बिहार में यातायात को सुगम करेगा साथ ही राज्य के आर्थिक विकास (Economic Development) का स्कोप तय करेगा। केवल बिहार में 136 किमी. प्रस्तावित इस एक्सप्रेसवे के निर्माण में 5241 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इसके अलावा हल्दिया-रक्सौल और गोरखपुर सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे भी राज्य में रफ्तार को धार देंगे।

End Of Feed